scorecardresearch
 

लंदन के मुकाबले की तैयारी में जुटे रंजन सोढ़ी

भारत के प्रमुख डबल ट्रैप शूटर लंदन में स्वर्ण पदक से कम पर मानने वाले नहीं.

Advertisement
X
रंजन सिंह सोढ़ी
रंजन सिंह सोढ़ी

भारत के प्रमुख डबल ट्रैप शूटर लंदन में स्वर्ण पदक से कम पर मानने वाले नहीं. उन्हें जीत का पूरा भरोसा है और उनके दोस्त बताते हैं कि वे इसे लेकर इस्पात की दुनिया के बेताज बादशाह लक्ष्मी मित्तल को सैल्यूट करेंगे.

Advertisement

जुलाई में, सोढी को स्लोवेनिया के मारिबोर में हुए आइएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप के फाइनल में कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. जब तक लंदन ओलंपिक खेल होंगे, सोढी दुनिया भर घूम लेना चाहते हैं और अधिक से अधिक चैंपियनशिपों में हिस्सा लेने के इच्छुक हैं.

खुद को प्रेरित करने का यही एक तरीका भी है. वे कहते हैं, ''निशानेबाज को उम्र भर अभ्यास और मुकाबले में डटे रहना चाहिए.''

Advertisement
Advertisement