अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ईडन गार्डन्स की ताजा रिपोर्ट को उत्साहजनक करार देते हुए इस ऐतिहासिक स्टेडियम में विश्व कप के बाकी तीन मैचों के आयोजन के संकेत दिये लेकिन कोलकाता को भारत-आयरलैंड मैच की मेजबानी सौंपने की संभावना से इनकार कर दिया.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने नई दिल्ली में हुंदेई को विश्व कप का आधिकारिक कार सहभागी घोषित करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पूरी संभावना है कि ईडन गार्डन्स में 15 मार्च, 18 मार्च और 20 मार्च को मैचों का आयोजन किया जाएगा. तैयारियां पूरी नहीं होने के कारण कोलकाता से भारत और इंग्लैंड के बीच 27 फरवरी को होने वाला मैच छीन लिया गया था जो अब इसी तारीख को बैंगलोर में होगा.
उन्होंने कहा, ‘ईडन गार्डन्स की शुरुआती रिपोर्ट उत्साहजनक है. आईसीसी दल जब 25 जनवरी को वहां निरीक्षण करने गया था उसकी तुलना में अब काफी प्रगति हुई है. मुझे आशा है कि वहां बाकी बचे तीनों मैचों आयोजित किये जाएंगे.’ आईसीसी के निरीक्षण टीम ने सोमवार को दूसरी बार ईडन गार्डन्स का दौरा किया था जिसकी रिपोर्ट आने के बाद तय किया जाएगा कि यहां 19 फरवरी से शुरू होने वाले क्रिकेट महाकुंभ के बाकी बचे तीन मैच होंगे या नहीं.
लोर्गट ने कहा, ‘आईसीसी टीम शाम को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी और उसी के बाद अंतिम फैसला किया जाएगा.’ लोर्गट ने कहा, ‘हमें ऐसा कोई आग्रह नहीं मिला है लेकिन मैच को दूसरे स्थान पर ले जाने से कई दिक्कते जुड़ी होती हैं और व्यावहारिक तौर पर यह संभव नहीं है.’
यदि आईसीसी ईडन गार्डन्स को हरी झंडी देती है जैसी कि संभावना जतायी जा रही है तो फिर वहां तीन मैच दक्षिण अफ्रीका बनाम आयरलैंड (15 मार्च), हालैंड बनाम आयरलैंड (18 मार्च), और जिम्बाब्वे बनाम कीनिया (20 मार्च) आयोजित किये जाएंगे. लोर्गट ने इसके साथ ही विश्व कप के अन्य सभी स्थलों की तैयारियों पर संतोष जताया. उन्होंने कहा, ‘बाकी सभी मैच स्थल बहुत अच्छी स्थिति में हैं.’