भारत की महिला मुक्केबाज और पांच बार की विश्व चैंपियन एम.सी. मैरीकॉम लंदन ओलंपिक में से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके अलावा निशानेबाजी में मानवजीत सिंह संधू ट्रैप स्पर्धा में निशाना साधेंगे जबकि हॉकी में भारतीय टीम पहली जीत के लिए प्रयास करेगी.
संधू भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में उतरेंगे. क्वालिफाईंग दौर में पहले दिन 30 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं. संधू को स्क्वॉड दो में रखा गया है.
मैरीकॉम मुक्केबाजी के 51 किलोग्राम भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में पोलैंड की केरोलिना निखाजुक से भिड़ेंगी. 29 वर्षीय मैरीकॉम से देश को पदक की उम्मीद है. महिला मुक्केबाजी को पहली बार ओलंपिक में शामिल किया गया है.
पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के अपने चौथे लीग मुकाबले में भारतीय टीम दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी. लगातार तीन मैच गंवाकर भारत पदक की दौड़ से बाहर हो चुका है और इस मुकाबले में वह सम्मान की लड़ाई के लिए उतरेगा.
आठ बार की ओलंपिक चैंपियन भारतीय टीम आठ वर्ष बाद ओलंपिक में हिस्सा ले रही है. शुरुआती तीनों मैच गंवाकर भारतीय टीम ग्रुप-'बी' में सबसे निचले पायदान पर है.
भारत को पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स ने 3-2 से मात दी थी जबकि दूसरे मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड ने 3-1 से हराया था. वहीं तीसरे मुकाबले में उसे जर्मनी के हाथों 2-5 से हार मिली थी.
लीग में भारतीय टीम को अपना अंतिम मैच बेल्जियम के साथ खेलना है. इस ओलंपिक में भारत ने अब तक एक रजत और दो कांस्य जीते हैं.