टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और कीवी कप्तान रोस टेलर ने मंगलवार को दोनों देशों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की ट्राफी का अनावरण किया. गुरुवार से दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.
इस ट्राफी को फ्रेजर एवं हाव्स ने डिजाइन किया है. सीरीज का दूसरा टेस्ट 31 अगस्त से बैंगलोर में खेला जाएगा.
टेस्ट सीरीज के बाद इन दोनों टीमों के बीच दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी होगी, जिसका पहला मैच आठ सितंबर को विशाखापत्तनम जबकि दूसरा 11 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. लंबे समय बाद टीम इंडिया राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बिना टेस्ट मैच में उतरेगी.