टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 15 नवंबर से अहमदाबाद में पहला टेस्ट खेलेगी, लेकिन घरेलू टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जो अपने अन्य साथियों के विपरीत रणजी ट्राफी के शुरुआती राउंड के मैच में नहीं खेलेंगे.
रणजी ट्राफी का पहला राउंड विभिन्न केंद्रों में दो से पांच नवंबर तक खेला जायेगा लेकिन पिछले पांच साल में राज्य की टीम के लिये नहीं खेलने वाले भारतीय कप्तान ने श्रीनगर में झारखंड के जम्मू कश्मीर के खिलाफ शुरुआती मैच में नहीं खेलने का फैसला किया है.
धोनी ने कहा, ‘पिछले छह या सात साल से मैं लगातार भारत की ओर से खेल रहा हूं और इस बार स्थानीय संघ ने मुझसे पूछा कि क्या मैं फिट हूं या नहीं. तो मैंने कहा कि मुझे जुकाम है और मेरे चयन पर विचार नहीं करें.’
मौजूदा भारतीय खिलाड़ी जैसे गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, इशांत शर्मा और विराट कोहली तथा सुरेश रैना गाजियाबाद में दिल्ली बनाम उत्तर प्रदेश के बीच होने वाले रणजी मैच में खेल रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर और जहीर खान मुंबई के रेलवे के खिलाफ मुकाबले में खेल रहे हैं जबकि हरभजन सिंह, युवराज सिंह और प्रज्ञान ओझा हैदराबाद और पंजाब के बीच होने वाले मुकाबले में खेलने के लिये तैयार हैं. आर अश्विन ओड़िशा में तमिलनाडु के लिये खेलेंगे. चेतेश्वर पुजारा गुजरात के खिलाफ सौराष्ट्र के लिये खेलेंगे जबकि उमेश यादव को रोहतक में हरियणा के खिलाफ विदर्भ टीम के लिये खेलना है.
रणजी ट्राफी के शुरुआती राउंड में खेलने वाले मुख्य स्टार खिलाड़ी और टेस्ट उम्मीदवार खिलाड़ी इस प्रकार हैं.
मुंबई बनाम रेलवेः सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे.
दिल्ली बनाम उत्तर प्रदेशः सहवाग, गंभीर, इशांत, कोहली, रैना.
तमिलनाडु बनाम ओड़िशाः अश्विन, मुकुंद और विजय.
सौराष्ट्र बनाम गुजरातः चेतेश्वर पुजारा
पंजाब बनाम हैदराबादः हरभजन, युवराज, प्रज्ञान ओझा, राहुल शर्मा.
विदर्भ बनाम हरियाणाः उमेश यादव, अमित मिश्रा.
बंगाल बनाम राजस्थानः मनोज तिवारी, अशोक डिंडा.