scorecardresearch
 

अलग हुए बोपन्ना और भूपति, नेस्टर के साथ खेलेंगे भूपति

भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति अगले एटीपी सत्र में कनाडा के डेनियल नेस्टर के साथ जबकि रोहन बोपन्ना अमेरिका के राजीव राम के साथ खेलेंगे. यह कदम भूपति और बोपन्ना के अलग खेलने के फैसले के बाद उठाया गया है.

Advertisement
X
महेश भूपति और रोहन बोपन्ना
महेश भूपति और रोहन बोपन्ना

भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति अगले एटीपी सत्र में कनाडा के डेनियल नेस्टर के साथ जबकि रोहन बोपन्ना अमेरिका के राजीव राम के साथ खेलेंगे. यह कदम भूपति और बोपन्ना के अलग खेलने के फैसले के बाद उठाया गया है.

Advertisement

बोपन्ना का प्रबंधन देखने वाली फर्म प्ले राइट की एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘रोहन और राजीव ने कुछ महीने पहले साथ खेलने का फैसला किया था. दोनों जबर्दस्त सर्विस गेम खेलते हैं और एक दूसरे की शैली के पूरक हो सकते हैं.’

बोपन्ना ने भूपति के साथ दुबई और पेरिस में खिताब जीते जबकि लंदन मास्टर्स में उपविजेता रहे. वह इस साल मार्च की करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंकिंग पर भी पहुंचे.

उन्होंने कहा, ‘मैंने 2012 में लंदन ओलंपिक पर फोकस करते हुए महेश के साथ खेला. अब ओलंपिक हो चुके हैं और मुझे एटीपी पर ध्यान केंद्रित करना है लिहाजा मैं मजबूत और लंबी चलने वाली साझेदारी चाहता हूं.’

राजीव और बोपन्ना ने 2008 ऑस्ट्रेलियाई ओपन साथ में खेला था और प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement