scorecardresearch
 

गुस्से में बोले मैथ्‍यू हेडन, सचिन को PM ही बना दिया जाए

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' अवार्ड से सम्मानित किए जाने से कई ऑस्ट्रेलियाई खफा हैं, इस लिस्ट एक नाम और जुड़ गया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा कि सचिन इस सम्मान के हकदार नहीं हैं.

Advertisement
X
मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' अवार्ड से सम्मानित किए जाने से कई ऑस्ट्रेलियाई खफा हैं, इस लिस्ट एक नाम और जुड़ गया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा कि सचिन इस सम्मान के हकदार नहीं हैं.

Advertisement

सचिन को भगवान की उपाधि दे चुके इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे लगता है यह सम्मान केवल ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए हैं. मैं मानता हूं कि सचिन प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं. अगर वो ऑस्ट्रेलियाई होते तो मैं समझता हूं कि उन्हें प्रधानमंत्री बना देते, लेकिन सचाई ये है कि वो भारतीय हैं.'

वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने अपने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि सचिन को जैसे भारत में पसंद किया जाता है वैसे ही ऑस्ट्रेलिया में भी उनके बहुत प्रशंसक हैं.

सचिन को सम्मानित करने पर गिलार्ड पर उठे सवाल

सचिन तेंदुलकर को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से नवाजे जाने पर अब ऑस्ट्रेलिया में सवाल उठने लगे हैं. ऑस्ट्रेलिया के फेडरल इंडिपेंडेंट एमपी रॉब ओकशॉट ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने भारत के साथ कूटनीतिक संबध बेहतर करने के लिए ये कदम उठाया है.

Advertisement

वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी सचिन को ये सम्मान दिए जाने का विरोध किया जा रहा है, इसकी वजह 2008 में मंकीगेट विवाद के दौरान सचिन का एंड्रयू सायमंड्स के खिलाफ गवाही देने को बताया जा रहा है.

सचिन को मिलेगा 'ऑर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया' सम्मान

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने मंगलवार को कहा कि भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को खेल में योगदान के लिए 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' (एएम) से सम्मानित किया जाएगा. गिलार्ड ने एक गैर सरकारी संस्था की ओर से आयोजित क्रिकेट क्लिनिक दौरे के दौरान यह घोषणा की.

सम्‍मान पाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी

ऑडर ऑफ ऑस्‍ट्रेलिया के छह ग्रेड में से एक ऑडर ऑफ द ऑस्‍ट्रेलिया के सदस्‍य (एएम) से सचिन को सम्‍म‍ानित किया जाएगा. इस महान क्रिकेटर को भारत सरकार ने इसी साल राज्‍यसभा से मनोनीत हुए थे. सचिन ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जिनको ऑर्डर ऑफ ऑस्‍ट्रेलिया से सम्‍मानित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement