खेलमंत्री अजय माकन ने कहा कि मंत्रालय ने डाउ केमिकल्स के लंदन ओलंपिक से जुड़ने के विरोध के मसले पर भारतीय ओलंपिक संघ से कड़ा फैसला लेने को कहा है.
माकन ने कहा, ‘यह भावनात्मक और संवेदनशील मसला है क्योंकि यह भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ा है. इससे संवेदनशीलता से निपटना होगा. हमने आईओए से इस मसले पर कड़ा फैसला लेने को कहा है. आईओसी की बैठक 15 दिसंबर को है और इस पर उसमें फैसला लिया जायेगा.’
डाउ केमिकल्स ने यूनियन कार्बाइड को खरीदा था जो भोपाल गैस त्रासदी की कसूरवार थी. डाउ ओलंपिक के प्रायोजकों में से है.
यहां मुंबई फाइटर्स और एलए माटाडोर्स के बीच विश्व सीरिज मुक्केबाजी का मैच देखने आये माकन ने कहा कि सरकार विश्व सीरिज हॉकी के पक्ष में है लेकिन आईएचएफ और हॉकी इंडिया के बीच मौजूदा विवाद में दखल नहीं देगी.
उन्होंने कहा, ‘हमने देश का सर्वश्रेष्ठ हाकी स्टेडियम मेजर ध्यानचंद स्टेडियम विश्व सीरिज हाकी को दे दिया है. हम बुनियादी ढांचा देकर मदद कर रहे हैं लेकिन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे और कौन नहीं और कौन राष्ट्रीय टीम में होंगे, यह फैसला सरकार नहीं कर सकती.’
उन्होंने कहा, ‘सरकार को इससे बाहर रहना चाहिये अन्यथा दखल अधिक हो जायेगा. यह हॉकी इंडिया और खिलाड़ियों को तय करना है कि वे किसमें खेलेंगे.’