scorecardresearch
 

पाक के विश्व कप संभावितों से मलिक की छुट्टी

पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने विश्व कप के लिये चुनी गई 30 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में स्पाट फिक्सिंग के आरोपों का सामना कर रहे कामरान अकमल को शामिल किया है जबकि पूर्व कप्तान शोएब मलिक और लेग स्पिनर दानेश कनेरिया की छुट्टी हो गई है.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने विश्व कप के लिये चुनी गई 30 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में स्पाट फिक्सिंग के आरोपों का सामना कर रहे कामरान अकमल को शामिल किया है जबकि पूर्व कप्तान शोएब मलिक और लेग स्पिनर दानेश कनेरिया की छुट्टी हो गई है.

चयन समिति ने दो बार टीम का ऐलान टाला क्योंकि स्पाट फिक्सिंग में संदिग्ध खिलाड़ियों को शामिल करने से पहले उसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से स्वीकृति लेनी थी.

शाहिद अफरीदी को विश्व कप के लिये भी वनडे टीम की कमान मिलने की संभावना है. टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमेर और सलामी बल्लेबाज सलमान बट को जगह नहीं मिली है जो स्पाट फिक्सिंग के आरोपों से जूझ रहे हैं. वे दोहा में छह से 11 जनवरी तक आईसीसी ट्रिब्यूनल के सामने पेश होंगे और उन पर आजीवन प्रतिबंध लग सकता है.

Advertisement

आईसीसी ने विश्व कप संभावितों के ऐलान के लिये 19 दिसंबर की समय सीमा तय की थी लेकिन पाकिस्तान को दो सप्ताह और दिये गए थे क्योंकि उसने इन तीन खिलाड़ियों के लिये स्वीकृति मांगी थी. अब 19 जनवरी को 15 सदस्यीय अंतिम टीम का चयन होगा.

मुख्य चयनकर्ता मोहसिन खान ने कहा, ‘हमने सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों का चयन किया है. मैं पूरे मुल्क से इनका समर्थन करने की अपील करता हू.’

Advertisement
Advertisement