लेसिथ मालिंगा ने मंगलवार को कीनिया के खिलाफ हैट्रिक पूरी करके विश्व कप में दो बार यह कारनामा करने का अनोखा रिकार्ड बनाया."/> लेसिथ मालिंगा ने मंगलवार को कीनिया के खिलाफ हैट्रिक पूरी करके विश्व कप में दो बार यह कारनामा करने का अनोखा रिकार्ड बनाया."/> लेसिथ मालिंगा ने मंगलवार को कीनिया के खिलाफ हैट्रिक पूरी करके विश्व कप में दो बार यह कारनामा करने का अनोखा रिकार्ड बनाया."/>
 

मालिंगा विश्व कप में दो हैट्रिक बनाने वाले पहले गेंदबाज

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लेसिथ मालिंगा ने मंगलवार को कीनिया के खिलाफ हैट्रिक पूरी करके विश्व कप में दो बार यह कारनामा करने का अनोखा रिकार्ड बनाया.

Advertisement
X

Advertisement

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लेसिथ मालिंगा ने मंगलवार को कीनिया के खिलाफ हैट्रिक पूरी करके विश्व कप में दो बार यह कारनामा करने का अनोखा रिकार्ड बनाया.

मालिंगा ने अपने सातवें और पारी के 42वें ओवर की अंतिम गेंद पर तन्मय मिश्रा को पगबाधा आउट किया और फिर अपने अगले ओवर की पहली दो गेंद पर पीटर ओनगोंडो और शेम नगोचे को बोल्ड करके हैट्रिक पूरी की.

इस विश्व कप की यह दूसरी हैट्रिक है. वेस्टइंडीज के केमार रोच ने कल दिल्ली में हालैंड के खिलाफ हैट्रिक बनायी थी. यह विश्व कप टूर्नामेंट की कुल सातवीं हैट्रिक है.

मालिंगा इस हैट्रिक के साथ ही पहले ऐसे गेंदबाज बन गये हैं जिन्होंने विश्व कप में दूसरी बार हैट्रिक बनायी. उन्होंने वेस्टइंडीज में 2007 में खेले गये विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गयाना में शान पोलाक, एंड्रयू हाल, जाक कैलिस और मखाया एंटीनी को लगातार चार गेंद पर आउट किया था.

Advertisement

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह दो बार हैट्रिक बनाने वाले दुनिया के चौथे और श्रीलंका के दूसरे गेंदबाज बन गये हैं. पाकिस्तान के वसीम अकरम और सकलैन मुश्ताक तथा श्रीलंका के चमिंडा वास के नाम पर भी वन डे में दो-दो हैट्रिक दर्ज हैं. सकलैन (1999) और वास (2003) ने अपनी एक-एक हैट्रिक विश्व कप में बनायी थी.

विश्व कप में बनी हैट्रिक का ब्यौरा इस प्रकार है:

 

खिलाड़ी

टीम

स्‍थान

वर्ष

1

चेतन शर्मा

भारत बनाम न्यूजीलैंड

नागपुर

1987

2

सकलैन मुश्ताक

पाक बनाम जिम्बाब्वे

ओवल

1999

3

चमिंडा वास

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

पीटरमैरित्जबर्ग

2003

4

ब्रेट ली

आस्ट्रेलिया बनाम कीनिया

डरबन

2003

5

लेसिथ मालिंगा

श्रीलंका बनाम द. अफ्रीका

गयाना

2007

6

केमार रोच

वेस्टइंडीज बनाम हालैंड

नयी दिल्ली

2011

7

लेसिथ मालिंगा

श्रीलंका बनाम कीनिया

कोलंबो

2011

 

Advertisement
Advertisement