scorecardresearch
 

मलिंगा ने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी: जयवर्धने

श्रीलंका के उप कप्तान महेला जयवर्धने का मानना है कि तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद वापसी से विश्वकप में टीम का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है.

Advertisement
X

श्रीलंका के उप कप्तान महेला जयवर्धने का मानना है कि तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद वापसी से विश्वकप में टीम का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है.

Advertisement

कनाडा और पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो मैचों में बाहर रहने के बाद मलिंगा ने कीनिया के खिलाफ वापसी करके हैट्रिक सहित छह विकेट चटकाये थे. जयवर्धने ने कहा कि इस तेज गेंदबाज ने टीम के आक्रमण को अधिक विविधता दी है.

उन्होंने कहा, ‘टीम में लसिथ की वापसी ने हमारे गेंदबाजी आक्रमण को और अधिक विकल्प दिये हैं जो बेहतरीन है.’ श्रीलंका क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे के साथ गुरुवार को जिम्बाब्वे से भिड़ेगा और जयवर्धने ने कहा कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अभी सुधार की गुंजाइश है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम अब भी अपनी बल्लेबाजी में सुधार कर सकते हैं. हम लंबे समय तक बल्लेबाजी करके और साझेदारी करके ऐसा सुनिश्चित कर सकते हैं. क्षेत्ररक्षण में भी सुधार की गुंजाइश है.’

Advertisement
Advertisement