scorecardresearch
 

मनमोहन और सोनिया भी झूम उठी भारत की जीत पर

विश्व कप में लगातार पांचवीं बार पाकिस्तान को हराकर भारत बुधवार को क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल में पहुंचा जहां दो अप्रैल को श्रीलंका से उसका मुकाबला होगा.

Advertisement
X

Advertisement

विश्व कप में लगातार पांचवीं बार पाकिस्तान को हराकर भारत बुधवार को क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल में पहुंचा जहां दो अप्रैल को श्रीलंका से उसका मुकाबला होगा. इस जीत के साथ के साथ स्टेडियम में बैठे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित राजनीति और फिल्मों के सितारे ही नहीं पूरे देश के क्रिकेट प्रेमी झूम उठे.

इस विश्व कप के सबसे दिलचस्प माने जाने वाले इस मुकाबले को देखने के लिये मनमोहन सिंह के बुलावे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य तथा सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी भी पहुंचे थे.

भारी सुरक्षा और एहतियात के बीच हुए इस मैच के शांतिपूर्ण समाप्त होने पर सुरक्षा एजेंसियों ने भी राहत की सांस ली. दूसरी ओर पूरे देश में मैच के समाप्त होने से पहले ही जीत का अहसास पटाखों, बधाईयों और मिठाईयों के रूप में सड़कों पर सदृश्य था.

Advertisement
Advertisement