विश्व कप में आस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदार मानने के बावजूद पूर्व कप्तान इयान चैपल ने स्वीकार किया है कि मौजूदा टीम में कई ‘खामियां’ हैं.
चैपल ने कहा, ‘आस्ट्रेलियाई टीम में कई खामियां है लेकिन उसमें सेमीफाइनल तक पहुंचने का माद्दा है.’ उन्होंने कहा कि यदि रिकी पोंटिंग की टीम अंतिम चार तक पहुंच गई तो चार बार की यह विश्व चैम्पियन टीम फिर खिताब जीत सकती है.
उन्होंने कहा, ‘यदि वे सेमीफाइनल तक पहुंच गए तो जीत सकते हैं. लेकिन इसके लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’ चैपल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के अलावा इंग्लैंड भी खिताब का प्रबल दावेदार है.’ चैपल ने विश्व कप उपमहाद्वीप में होने के कारण दूसरी टीमों को भारत से सावधान रहने को कहा जिसके पास गजब का बल्लेबाजी क्रम है.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत ही सबसे प्रबल दावेदार है.’