scorecardresearch
 

कई चोटी के क्रिकेटरों का होगा यह अंतिम विश्व कप

सचिन तेंदुलकर, जाक कैलिस, मुथया मुरलीधरन और रिकी पोंटिंग इस विश्व कप को अपने लिये यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि यह आखिरी मौका हो सकता है जबकि उन्हें क्रिकेट महाकुंभ में अपना जलवा दिखाने का अवसर मिलेगा.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

सचिन तेंदुलकर, जाक कैलिस, मुथया मुरलीधरन और रिकी पोंटिंग इस विश्व कप को अपने लिये यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि यह आखिरी मौका हो सकता है जबकि उन्हें क्रिकेट महाकुंभ में अपना जलवा दिखाने का अवसर मिलेगा.

श्रीलंकाई स्पिनर मुरलीधरन (38 साल) पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह इस टूर्नामेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. भारतीय स्टार बल्लेबाज तेंदुलकर (37), दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर कैलिस (35) और आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (36) का भी 2015 के विश्व कप में खेलने की संभावना नहीं के बराबर है.

पोंटिंग (1999, 2003 और 2007, इनमें से अंतिम दो विश्व कप में वह कप्तान थे) तथा मुरलीधरन (1996) पहले भी विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन फिर से यह प्रतिष्ठित ट्राफी हाथ में उठाना चाहेंगे.

जावेद मियादाद के लगातार छह विश्व कप में खेलने के रिकार्ड की बराबरी करने के कगार पर खड़े तेंदुलकर ने टेस्ट और वन डे में कई उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन वह नहीं चाहेंगे कि उनके नाम पर एक बार भी खिताब जीते बिना सर्वाधिक विश्व कप खेलने का रिकार्ड दर्ज हो. कैलिस भी अपने कैरियर में कभी विश्व चैंपियन टीम के सदस्य नहीं रहे.{mospagebreak}

Advertisement

चोटों को देखते हुए भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (जो 2015 तक 36 साल के हो जाएंगे) भी हो सकता है कि अगले विश्व कप की टीम में शामिल नहीं हो पाएं.

पाकिस्तानी टीम में चोटों से परेशान रहने वाले शोएब अख्तर (35), टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक (36) और पूर्व कप्तान यूनिस खान (34) भी लगता है कि अपना आखिरी विश्व कप खेलेंगे.

वेस्टइंडीज की टीम ऐसे खिलाड़ियों में क्रिस गेल (31), शिवनारायण चंद्रपाल (36) और रामनरेश सरवन (30) का नाम लिया जा सकता है. इंग्लैंड की टीम में कप्तान एंड्रयू स्ट्रास (33) और पाल कोलिंगवुड (34) का भी तय है कि वह अपने आखिरी विश्व कप में खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड की टीम में कप्तान डेनियल विटोरी, आलराउंडर स्काट स्टायरिस और जैकब ओरम संभवत: 2015 में ब्लैक कैप्स की टीम में नहीं रहेंगे.

Advertisement
Advertisement