भारत की महिला मुक्केबाज एम.सी. मैरी कॉम ने सोमवार को 51 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाकर लंदन ओलम्पिक में भारत के लिए चौथा पदक पक्का कर दिया है. चक्का फेंक स्पर्धा में विकास गौड़ा भी फाइनल में पहुंच गए हैं.
इस ओलम्पिक में देश के लिए पहला पदक जीतने वाले गगन नारंग सहित तीन निशानेबाजों ने बुरी तरह निराश किया. पांच बार की विश्व चैम्पियन मेरीकॉम ने सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ट्यूनीशिया की मारुआ राहाली को 15-6 से हराया. राहाली को पहले दौर में बाई मिला था.
मैरी कॉम ने रविवार को पोलैंड की केरोलिना निखाजुक को 19-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था. दूसरी जीत के साथ मैरी कॉम ने भारत के नाम कम से कम एक कांस्य पदक पक्का कर दिया है.
29 वर्षीय मैरी कॉम ने राहाली के खिलाफ पहले दौर में दो, दूसरे दौर में तीन, तीसरे दौर में छह और चौथे दौर में चार अंक हासिल किए. मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल में उनका सामना मौजूदा विश्व चैम्पियन ब्रिटेन की निकोला एडम्स से होगा, जिन्होंने बुल्गारिया की स्टोयका पेट्रोवा को 16-7 से हराया.
2012 की विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मैरी कॉम को निकोला के हाथों हार मिली थी. अब मैरी कॉम के पास उस हार का हिसाब बराबर करने और देश के लिए स्वर्ण जीतने की ओर महान कदम बढ़ाने का शानदार मौका है.
एक अन्य सेमीफाइनल में चीन की रेन चानचान का सामना अमेरिका की मार्लिन स्प्राजा के साथ होगा. स्प्राजा ने वेनेजुएला की कार्ला मागलोको को 24-16 से हराया जबकि चानचान ने रूस की एलेना स्वेलेवा को 12-7 से पराजित किया.
चानचान को इस वर्ग में पहली वरीयता मिली है जबकि निकोला दूसरी वरीय खिलाड़ी हैं. महिला मुक्केबाजी को पहली बार ओलम्पिक में शामिल किया गया है.
गौड़ा ने किया कमाल, पदक की आस:
इससे पहले, चक्का फेंक स्पर्धा में भारत के गौड़ा ने कमाल करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. अमेरिका में रहने वाले गौड़ा ने क्वालीफिकेशन दौर के दूसरे प्रयास में ही 65.20 मीटर चक्का फेंककर इस दौर के पूरा होने से पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर ली थी.
गौड़ा ने पहले प्रयास में 63.56 मीटर चक्का फेंका था. पहले ही प्रयास में जोरदार प्रदर्शन करने वाले गौड़ा ने दूसरे प्रयास में स्वत: क्वालीफिकेशन की बाधा पार कर ली.
फाइनल में शीर्ष 12 एथलीटों ने प्रवेश किया है. इस स्पर्धा में 65 मीटर से अधिक दूरी नापने वाले एथलीटों को फाइनल में हिस्सा लेने के लिए स्वत: योग्यता मिल जाती है. इस स्पर्धा का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार मंगलवार देर रात होगा.
लंदन ओलम्पिक में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिला चक्का फेंक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले गौड़ा भारत के दूसरे एथलीट हैं. पूनिया फाइनल में सातवें स्थान पर रही थीं.