महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम भले ही ओलंपिक सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक ही हासिल कर पायी हो लेकिन मणिपुर के लोगों ने अपनी इस मशहूर बेटी के जज्बे और प्रतिबद्धता की जमकर तारीफ की.
मैरीकॉम के पूर्व कोच इबोमचा सिंह ने कहा, ‘हमें मैरी की प्रतिबद्धता और साहस पर गर्व है जिसके कारण वह देश के लिये कांस्य पदक जीतने में सफल रही.’ मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह ने कहा, ‘हमें बहुत खुशी है कि मैरी ने कांस्य पदक जीता और यह देश और मणिपुर जैसे छोटे राज्य के लिये सम्मान की बात है.’
इस बीच मैरीकाम के जोरदार स्वागत की तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है. कई संगठनों ने कहा कि इस मुक्केबाज के लौटने पर वह बड़ी संख्या में उनका स्वागत करने के लिये पहुंचेंगे.
बुधवार शाम जब मैरीकाम और ग्रेट ब्रिटेन की निकोला एडम्स के बीच मुकाबला चल रहा था तो इम्फाल की अधिकतर सड़कें सूनी पड़ गयी थी और सभी यह मुकाबला देखने में व्यस्त थे. रिपोर्टों में कहा गया कि जब यह मुकाबला चल रहा था तो बिजली नहीं थी और इसलिए इम्फाल और उससे जुड़े क्षेत्रों में अधिकतर लोगों ने टीवी चलाने के लिये जेनरेटर चला दिये थे.