आस्ट्रेलियाई खेल मंत्री मार्क अरबिब ने कहा कि भारत में विवादों से घिरे राष्ट्रमंडल खेलों से और एथलीट हटने का फैसला कर सकते हैं, लेकिन उनका देश अगले महीने होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रतिबद्ध है.
आस्ट्रेलियाई विश्व डिस्कस चैम्पियन डैनी सैमुअल्स ने मंगलवार को स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का फैसला किया था. अरबिब ने कहा कि उनके देश के शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि भारत में खेलों की तैयारियों के संकट को देखते हुए और भी एथलीट हट सकते हैं.
राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. खेल गांव में ‘गंदगी भरे हालातों’ की शिकायतों और मुख्य स्टेडियम के पास कल फुटब्रिज के गिरने से पहले रविवार को दो विदेशी पर्यटक गोलीबारी की घटना में घायल हो गये थे.
अरबिब ने कहा कि उन्होंने आस्ट्रेलियाई खेल संघ के अध्यक्ष पैरी क्रासवाइट से लंबी चर्चा की, जिन्होंने कहा कि और भी एथलीट खेलों से हट सकते हैं.
अरबिब ने सिडनी में पत्रकारों से कहा कि उनके पास किसी भी एथलीट की कोई सूचना नहीं थी, लेकिन उनके विचार से हटने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि उनका विचार है कि आस्ट्रेलियाई क्वार्टर में काम किया जाना बाकी है और यह कार्य 27 सितंबर तक किया जा सकता है.