एक से बढ़कर एक सितारों से भरी मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम को चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप 'बी' के तहत रविवार को न्यू वांडर्स स्टेडियम में खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी हाइवेल्ड लायंस के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लायंस के समक्ष जीत के लिए 158 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे उसने 18.5 ओवरों में सात गेंदें शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.
नील मैकेंजी और क्विं टन डी कोक के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 121 रनों की साझेदारी ने मुंबई इंडियंस टीम को जीत से दूर कर दिया. मैकेंजी ने 41 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों की मदद से सर्वाधिक 68 रन बनाए जबकि दूसरी छोर पर युवा कोक ने उनका अंत तक साथ निभाया. कोक ने सिर्फ 33 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बटोरे. मैकेंजी को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
स्थानीय टीम लॉयंस की ओर से इनसे पहले कप्तान एल्वीरो पीटरसन और गुलाम बोडी ने पहले विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी कर टीम को औसत शुरुआत दिलाई. पीटरसन ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए जबकि बोडी ने 28 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए. पीटरसन को लसिथ मलिंगा ने आउट किया जबकि बोडी को कप्तान हरभजन सिंह ने चलता किया.
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मैंकेजी और कोक ने न सिर्फ संभलकर बल्लेबाजी की बल्कि रन गति को भी बनाए रखा और अंत तक और कोई विकेट गिरने नहीं दिया तथा अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.
पीटरसन ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. मुंबई की ओर से मिशेल जॉनसन ने सबसे अधिक 30 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया. सचिन तेंदुलकर ने 16 रन बनाए. अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक ने नौ गेंदों पर 19 रन बटोरे.
मुंबई की ओर से सचिन तेंदुलकर ने ड्वेन स्मिथ के साथ पारी की शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. पांचवें ओवर में स्मिथ के आउट होने से यह साझेदारी टूटी. स्मिथ ने 26 रनों की पारी खेली. उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए.
इसके बाद रोहित शर्मा और सचिन के बीच दूसरे विकेट के लिए 19 रनों की साझेदारी हुई. सचिन ने 24 गेंदों पर 16 रन बनाए और वह फांसिगो की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे.
सचिन के बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनसन ने शर्मा के साथ 35 रनों की साझेदारी की. 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर शर्मा चलते बने. उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया और दो चौके और एक छक्का लगाया.
जॉनसन को सोहैल तनवीर ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने 29 गेंदों पर 30 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार चौके लगाए. केरोन पोलार्ड आठ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कार्तिक 19 रनों पर नाबाद लौटे.
लॉयंस की ओर से सोहैल तनवीर ने दो विकेट चटकाए जबकि डिर्क नैंस, क्रिस मॉरिस और एरॉन फांसिगो ने एक-एक विकेट हासिल किए.
पिछली बार फाइनल में हरभजन सिंह की कप्तानी में मुंबई ने रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर को हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया था. इस बार भी टीम की कमान हरभजन के हाथों में हैं लेकिन पहले ही मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है.