scorecardresearch
 

मुंबई ने बैंगलोर को 9 विकेट से रौंदा

कप्तान सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू की आक्रामक नाबाद अर्धशतकीय पारियों और दूसरे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी से मुंबई ने यहां ट्वेंटी-20 मैच में बैंगलोर को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

कप्तान सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू की आक्रामक नाबाद अर्धशतकीय पारियों और दूसरे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी से मुंबई ने यहां ट्वेंटी-20 मैच में बैंगलोर को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

शुरूआती मैच में दिल्ली को उसके मैदान पर आठ विकेट से परास्त करने वाली मुंबई ने विजयी लय बरकरार रखते हुए नौ गेंद रहते 143 रन बनाकर बैंगलोर को उसके मैदान पर शिकस्त दी.

इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बैंगलोर ने तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 59) और एबी डिविलियर्स के बीच दूसरे विकेट के लिये 91 रन की साझेदारी से चार विकेट गंवाकर 140 रन बनाये और मुंबई इंडियंस के सामने सम्मानजनक लक्ष्य रखा.

मास्टर बल्लेबाज तेंदुलकर ने नाबाद 55 रन की पारी में 46 गेंद का सामना किया जिसमें सात चौके जड़े थे. रायडू ने भी उनका बखूबी साथ निभाया जो कप्तान से ज्यादा आक्रामक खेले और उन्होंने 50 गेद में नौ चौके की मदद से नाबाद 63 रन बनाये  लेकिन तेंदुलकर ने चौका जड़कर टीम को आसानी से जीत दिलायी.{mospagebreak}

Advertisement

दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 14.1 ओवर में 110 रन की साझेदारी निभायी मुंबई ने पहला विकेट पांचवें ओवर में डेवी जैकब्स के रूप में गंवाया जिन्हें डर्क नानेस ने बोल्ड किया. उन्होंने 16 गेंद में दो चौके और इतने ही छक्के लगाकर 22 रन जोड़े.

बेंगलूर की तरफ से दिलशान ने 52 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के जमाकर नाबाद 59 रन की पारी खेली जबकि डिविलियर्स ने 36 गेंद में 38 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का जड़ा था. इन दोनों ने टीम के लिये ऐसी पिच पर उपयोगी रन जुटाये जब गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी. लसिथ मलिंगा और कीरोन पोलार्ड ने दो दो विकेट चटकाये.

मलिंगा ने दिल्ली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन को यहां भी जारी रखते हुए मैच की पहली ही गेंद पर मयंक अग्रवाल (0) को बोल्ड कर दिया और यह भारतीय जूनियर टीम का पूर्व खिलाड़ी विस्मय से देखता रह गया.

विराट कोहली (10 गेंद में दो चौके लगाकर 12 रन) ने दो बार गेंद सीमारेखा के पारी करायी लेकिन वह अपनी फार्म में नहीं दिख रही थे और मलिंगा तथा मुनाफ पटेल के कसे शुरूआती स्पैल में असहज दिखे.{mospagebreak}

दिलशान के साथ कोहली ने 19 रन जोड़े लेकिन इसके बाद पोलार्ड की गेंद पर विकटकीपर डेवी जैकब्स को कैच देकर पवेलियन लौट गये. रन नहीं जुटाने के कारण कोहली की हताशा बढ़ती जा रही थी और उन्होंने पोलार्ड की गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन वह पुल शाट को सही टाइम नहीं कर सके और विकेट के पीछे खड़े जैकब्स ने भागकर गेंद लपक ली.

Advertisement

दिलशान और डिविलियर्स ने 13वें ओवर तक एक दो रन जोड़कर स्कोर चलायमान रखा लेकिन पोलार्ड के 14वें ओवर में दोनों ने एक एक चौका लगाकर टीम को इस ओवर में 11 रन दिलाये. इसके बाद हरभजन सिंह के अगले ओवर में भी नौ रन जुड़े. मैच का पहला छक्का 16वें ओवर में लगा, डिविलियर्स ने बायें हाथ के स्पिनर अली मुर्तजा की गेंद पर डीप मिड विकेट पर छक्का लगाकर दर्शकों को खुश किया.{mospagebreak}

पोलार्ड ने डिविलियर्स को ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिकने दिया, इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने हवा में शाट जमाया जिसे पोलार्ड ने ही लपक लिया. यह समझना हालांकि मुश्किल था कि असद पठान (0) को सौरभ तिवारी से पहले बल्लेबाजी के लिये क्यों भेजा गया. तिवारी (10 गेंद में तीन चौके लगाकर नाबाद 16 रन) की मदद से बैंगलोर ने अंतिम 2.3 ओवर में 28 रन जोड़े.

 

टीमें:

बैंगलोर: विराट कोहली, जहीर खान, सौरभ तिवारी, चेतेश्वर पुजारा, अभिमन्यु मिथुन, मयंक अग्रवाल, असद खान पठान, तिलकरत्ने दिलशान, एबीडी विलियर्स, डेनियल विटोरी और डर्क नैंनस.
मुंबई: सचिन तेंदुलकर, अबंती रायडु, रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, राजगोपाल सथीश, डेव जैकब्स, जेम्स फ्रेंकलिन हरभजन सिंह, अली मुर्तजा, लेसिथ मलिंगा और मुनफ पटेल.

Advertisement
Advertisement