scorecardresearch
 

विश्व कप फाइनल के लिये वानखेड़े में जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम

भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को यहां होने वाले क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले आतंकी हमले की धमकियों के चलते शहर में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं जिससे वानखेड़े स्टेडियम किले में तब्दील हो गया है.

Advertisement
X
वानखेड़े स्टेडियम
वानखेड़े स्टेडियम

भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को यहां होने वाले क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले आतंकी हमले की धमकियों के चलते शहर में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं जिससे वानखेड़े स्टेडियम किले में तब्दील हो गया है.

Advertisement

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और श्रीलंकाई समकक्ष महिंदा राजपक्षे इस 32,000 दर्शकों की क्षमता वाले वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखेंगे जिससे सुरक्षा के हिसाब से यह काफी महत्वपूर्ण स्थल हो गया है.

मुंबई पुलिस के अलावा, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, महाराष्ट्र की एलीट फोर्स वन, रैपिड एक्शन फोर्स, राज्य की रिजर्व पुलिस बल और क्विक रेसपोंस टीम स्टेडियम का जायजा ले रही हैं जिसमें क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल खेला जायेगा.

शहर के अन्य हिस्सों में भी इंतजाम किये जा रहे हैं जिसमें कड़ी निगरानी हो रही है और नाकाबंदी चुस्त कर दी गयी है.

स्टेडियम के उपर और चारों ओर हवाई क्षेत्र को ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित कर दिया गया है.

पुलिस उपायुक्त (परिचालन) राजकुमार वाटकर ने कहा कि स्टेडियम अधिकारियों ने स्टेडियम के अंदर और बाहर 180 से ज्यादा सीसीटीवी लगा दिये गये हैं और दर्शकों पर निगाह रखने के लिये विशेष पुलिस नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement