विवादास्पद पूर्व अंपायर डेरेल हेयर ने दावा किया है कि कई मौजूदा अंपायरों को श्रीलंकाई स्पिनर मुथया मुरलीधरन के गेंदबाजी एक्शन पर संदेह है लेकिन विवाद के डर से उसकी शिकायत नहीं करते.
हेयर ने 1995 में सबसे पहले मुरली के एक्शन पर उंगली उठाई थी. उन्होंने कहा कि कई मौजूदा अंपायर भी उनकी राय से इत्तेफाक रखते हैं लेकिन कुछ कहना नहीं चाहते.
तीन साल पहले आईसीसी की एलीट पेनल छोड़ने वाले हेयर के हवाले से ‘द हेराल्ड सन’ ने कहा, ‘कई मौजूदा अंपायरों ने भी मुझसे कहा कि कुछ गड़बड़ तो है लेकिन वे इस पर कुछ बोलना नहीं चाहते.’ उन्होंने कहा, ‘उसकी गेंदों के बारे में अभी भी काफी संदेह है.’
हेयर ने कहा कि अंपायरों का यह रवैया दूसरी टीमों के साथ ज्यादती है. हेयर ने कहा, ‘यदि आप अंपायर हैं तो दोनों टीमों से नियमों का पालन कराना आपकी जिम्मेदारी है. कुछ अंपायरों का मानना है कि अच्छे पैसे बन रहे हैं और काम ठीक चल रहा है तो विवाद में पड़ने की क्या जरूरत है. लेकिन मेरी सोच अलग है.’
हेयर ने कहा कि उन्होंने विश्व कप में मुरली की गेंदबाजी देखी है लेकिन उसकी कुछ गेंदों पर उन्हें संदेह है. उन्होंने कहा, ‘मैने पाकिस्तान के खिलाफ उसकी कुछ गेंद देखी. इस विश्व कप के बाद वह प्रशंसकों की वाहवाह के बीच खेल से विदा लेगा और किसी अंपायर को इसकी परवाह नहीं. मैंने हर बार अपनी शिकायतों को रिपोर्ट के रूप में रखा लेकिन यह कारगर साबित नहीं हुआ.’