scorecardresearch
 

चोटिल मुर्तजा विश्‍वकप टीम से बाहर

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 19 फरवरी से एशियाई उप महाद्वीप में होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट विश्‍व कप के लिए चोटिल हरफनमौला मशरफे मुर्तजा को टीम में शामिल नहीं किया गया है. मुर्तजा पिछले वर्ष दिसंबर में क्लब क्रिकेट खेलने के दौरान अपने दाएं पैर का घुटना घायल कर बैठे थे.

Advertisement
X

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 19 फरवरी से एशियाई उप महाद्वीप में होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट विश्‍व कप के लिए चोटिल हरफनमौला मशरफे मुर्तजा को टीम में शामिल नहीं किया गया है. मुर्तजा पिछले वर्ष दिसंबर में क्लब क्रिकेट खेलने के दौरान अपने दाएं पैर का घुटना चोटिल कर बैठे थे.

Image
साकिब अल हसन
कप्तान
उम्र: 23 वर्ष
बल्लेबाजी: बाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: बाएं हाथ के धीमी गति के गेंदबाज
Image
तमीम इकबाल
उप कप्तान
उम्र: 21 वर्ष
बल्लेबाजी: बाएं हाथ के बल्लेबाज
Image
अब्‍दुर रज्‍जाक
उम्र: 28 वर्ष
बल्लेबाजी: बाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: बाएं हाथ के धीमी गति के गेंदबाज
Image
इमरुल कायेस
उम्र: 23 वर्ष
बल्लेबाजी: बाएं हाथ के बल्लेबाज
Image
जुनैद सिद्दीकी
उम्र: 23 वर्ष बल्लेबाजी: बाएं हाथ के बल्लेबाज गेंदबाजी: दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज
Image
महमूदुल्‍लाह
उम्र: 24 वर्ष बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज गेंदबाजी: दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज
Image
मोहम्‍मद अशरफुल
उम्र: 26 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज
Image
मुशिफकर रहीम
उम्र: 22 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
Image
नईम इस्‍लाम
उम्र: 24 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज
Image
नजीमुल हुसैन
उम्र: 23 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: दाएं हाथ के मध्‍यम गति के गेंदबाज
Image
राकिब उल हसन
उम्र: 23 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: लेगब्रेक गेंदबाज
Image
रुबेल हुसैन
उम्र: 21 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: दाएं हाथ के मध्‍यम गति के गेंदबाज
Image
शैफुल इस्‍लाम
उम्र: 21 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: दाएं हाथ के मध्‍यम गति के गेंदबाज
Image
शहरयार नफीस
उम्र: 24 वर्ष
बल्लेबाजी: बाएं हाथ के बल्लेबाज
Image
शुरवादी सुर्वो
उम्र: 22 वर्ष बल्लेबाजी: बाएं हाथ के बल्लेबाज गेंदबाजी: दाएं हाथ के गेंदबाज
गेंदबाजी: बाएं हाथ के गेंदबाज

Advertisement
Advertisement