इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप का रोमांचक लीग मुकाबला टाई रहने के बाद तेज गेंदबाज जहीर खान ने स्वीकार किया कि भारत को गेंदबाजी में सुधार करना होगा लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले मैचों में प्रदर्शन बेहतर होगा.
इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास (158) और पाल कोलिंगवुड को 43वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर आउट करके भारत को मैच में लौटाने वाले जहीर ने कहा, ‘हमें लगा था कि 338 अच्छा स्कोर है और हम आसानी से जीत जायेंगे. हम जीत सकते थे लेकिन विकेट बाद में आसान हो गया और स्ट्रास ने बेहतरीन पारी खेलकर दबाव बनाया.’ उन्होंने कहा, ‘यह बेहतरीन मैच था. हम जीतते तो बेहतर होता लेकिन टाई से भी मैं निराश नहीं हूं.’
अपने ओवर में मिले दो विकेटों को मैच का निर्णायक मोड़ बताते हुए उन्होंने कहा, ‘पावरप्ले में मैच का रूख किसी भी ओर पलट सकता है. हमने पावरप्ले में अहम विकेट लिये और मैच में लौटे.’ भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में जहीर ने कहा कि गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजों ने एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी में कुछ सुधार लाजमी है लेकिन मैं उसे लेकर चिंतित नहीं हूं. यह बड़ा टूर्नामेंट है और मैच दर मैच हम सुधार लायेंगे.’