scorecardresearch
 

टी20 विश्वकप में विश्वस्तरीय स्पिनरों से निबटना होगा: टेलर

न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर ने कहा कि पूर्व चैंपियन पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ एक ग्रुप में शामिल उनकी टीम को श्रीलंका में होने वाले ट्वेंटी 20 विश्व कप में विश्वस्तरीय स्पिनरों से निबटना होगा.

Advertisement
X
रॉस टेलर
रॉस टेलर

न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर ने कहा कि पूर्व चैंपियन पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ एक ग्रुप में शामिल उनकी टीम को श्रीलंका में होने वाले ट्वेंटी 20 विश्व कप में विश्वस्तरीय स्पिनरों से निबटना होगा. टेलर अभी बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं क्योंकि कीवी टीम को 18 सितंबर से सात अक्तूबर तक चलने वाले टूर्नामेंट के ग्रुप डी में उपमहाद्वीप की दो टीमों के साथ रखा गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमारा पूल काफी कड़ा है क्योंकि इसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश हैं. हम इन दो मैचों के अलावा अभी बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते हैं.’

टेलर ने कहा, ‘ट्वेंटी 20 ऐसा खेल है जिसमें आपको आक्रामक खेल खेलना होता है लेकिन उनकी टीमों में विश्वस्तरीय स्पिनर हैं और हमारे खिलाड़ियों को उनका मुकाबला करना होगा.’

लेकिन टूर्नामेंट में उतरने से पहले न्यूजीलैंड भारत पर एक रन की जीत से आत्मविश्वास से ओतप्रोत है.

टेलर ने कहा, ‘इस जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है लेकिन आपको उस पर इतराना नहीं होगा. यह केवल एक मैच में जीत थी.’

न्यूजीलैंड का पहला मैच 21 सितंबर को बांग्लादेश से होगा. इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से अभ्यास मैच खेलेगा.

टेलर ने कहा, ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. मुझे विश्वास है कि उससे उनका मनोबल बढ़ा होगा. जिस तरह से डेविड वार्नर और शेन वाटसन ने अच्छी शुरुआत दी वह शानदार थी.

Advertisement

न्यूजीलैंड-आस्ट्रेलिया का कोई भी मैच प्रतिस्पद्र्धी होता है. हम निश्चित तौर पर इस मैच में जीत दर्ज करना चाहते हैं.’

Advertisement
Advertisement