scorecardresearch
 

आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड ने भागीदारी की पुष्टि की

विवादों से घिरे राष्ट्रमंडल खेलों के हुक्मरानों को राहत देते हुए आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आलोचना के शिकार खेलगांव को हरी झंडी देते हुए खेलों में भागीदारी की पुष्टि कर दी.

Advertisement
X

Advertisement

विवादों से घिरे राष्ट्रमंडल खेलों के हुक्मरानों को राहत देते हुए आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आलोचना के शिकार खेलगांव को हरी झंडी देते हुए खेलों में भागीदारी की पुष्टि कर दी.

आस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने दिल्ली को राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी सौंपे जाने पर ही सवाल उठा दिया था जबकि न्यूजीलैंड ने कहा था कि अभी उसे फैसला लेने में एक दिन और लगेगा.

खेलगांव का दौरा करने के बाद आस्ट्रेलियाई राष्ट्रमंडल खेल संघ के प्रमुख पैरी क्रासव्हाइट ने कहा कि उनका देश खेलगांव से खुश है और उनके खिलाड़ी तीन अक्तूबर से शुरू हो रहे खेलों में भाग लेने को बेकरार है.

उन्होंने कहा कि हम खेलगांव से खुश हैं और हमें खेलों का इंतजार है. आस्ट्रेलियाई दल पहुंच रहा है. हमने हरी झंडी दे दी है. खेलों की तैयारियों की गति को लेकर क्रासव्हाइट आलोचना में सबसे मुखर थे.

Advertisement

वहीं दो दिन दुविधा में रहने के बाद न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति ने शुक्रवार को दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भागीदारी की पुष्टि कर दी. समिति ने आयोजकों द्वारा हालात में सुधार के लिये किये गए उपायों के बाद यह फैसला किया.

न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति ने अध्यक्ष माइक स्टानले और महासचिव बैरी मेइस्टर से मिली रिपोर्ट के बाद 28 सितंबर को खिलाड़ियों की रवानगी को मंजूरी दे दी.

Advertisement
Advertisement