scorecardresearch
 

शारापोवा ने ब्‍वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की बात स्वीकारी

चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रूसी महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने स्लोवेनिया के बास्केटबाल खिलाड़ी साशा वुजकिक से अलग होने की बात स्वीकार ली है.

Advertisement
X
मारिया शारापोवा
मारिया शारापोवा

Advertisement

चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रूसी महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने स्लोवेनिया के बास्केटबाल खिलाड़ी साशा वुजकिक से अलग होने की बात स्वीकार ली है.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, समाचार वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर के मुकाबले में मालॉरी बरडेट को 6-1, 6-1 से हराने के बाद शारापोवा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके और वुजाकिक के बीच अब सम्बंध खत्म हो चुके हैं.

पिछले वर्ष वुजकिक को विम्बलडन चैम्पियनशिप के फाइनल के दौरान शारापोवा का उत्साहवर्धन करते हुए देखा गया था. वुजकिक जब एनबीए से तुर्की चले गए तो इस जोड़ी को एक साथ देखना कठिन हो गया.

बकौल शारापोवा, ‘वास्तव में हमारे लिए वह समय बहुत अच्छा था लेकिन हमारे करियर के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से हमारा मिलना कठिन हो गया. विशेषकर उनके तुर्की जाने के बाद.’

Advertisement
Advertisement