टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा हो गई है, और हरफनमौला खिलाड़ी केविन पीटरसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है. टी-20 विश्व कप अगले महीने से श्रीलंका में खेला जाना है.
दक्षिण अफ्रीका में जन्में बल्लेबाज पीटरसन वेस्टइंडीज में 2010 में हुए टी-20 विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट थे, जब इंग्लैंड ने खिताब जीता था. SMS विवाद के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लार्डस पर हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये टीम में नहीं चुना गया, जिसे इंग्लैंड ने 51 रन से गंवा दिया.
पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों को विवादास्पद ‘SMS’ भेजे थे जिसमें कथित तौर पर इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास की आलोचना की गई थी.
वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हाल ही में तीनों प्रारूपों के लिये खुद को उपलब्ध बताने वाले पीटरसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 और वनडे सीरीज के लिये भी इंग्लैंड टीम में जगह नहीं दी गई है.
इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्यौफ मिलर ने उन्हें बाहर करने के फैसले के बारे में कहा, ‘केविन पीटरसन के भविष्य के बारे में अभी फैसला लिया जाना है लिहाजा उनके नाम पर विचार नहीं किया गया.’