scorecardresearch
 

विश्व कप मैचों के दौरान ट्वीट नहीं कर पाएंगे खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पाट फिक्सिंग विवाद के बाद विश्व कप को पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त रखने की अपनी मुहिम के तहत मैचों के दौरान खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों पर ट्वीट करने का प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
X
विश्‍व कप लोगों
विश्‍व कप लोगों

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पाट फिक्सिंग विवाद के बाद विश्व कप को पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त रखने की अपनी मुहिम के तहत मैचों के दौरान खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों पर ट्वीट करने का प्रतिबंध लगा दिया है.

आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई की पहल पर किये गये इस फैसले के पीछे का मकसद खिलाड़ियों और अधिकारियों को विश्व कप मैचों के दौरान अवैध सट्टेबाजी से जुड़े लोगों से बचाना है.

‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ समाचार पत्र के अनुसार, आईसीसी ने यह कदम आस्ट्रेलियाई टीम मैनेजर स्टीव बर्नार्ड की ट्वीट के बाद उठाया है जिसके बाद पिछले छह महीने में उनके 1100 से भी अधिक फालोअर्स बने. इस दौरान आस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज और फिर उसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला खेली थी.

बर्नार्ड को पिछले सप्ताह टीम के बेंगलूर पहुंचने के बाद ही बता दिया गया था कि विश्व कप मैचों के दौरान वह और कोई भी अन्य खिलाड़ी ट्वीट नहीं कर सकता है.{mospagebreak}

Advertisement

आईसीसी प्रवक्ता जेम्स फिट्जगेराल्ड ने समाचार पत्र से कहा, ‘हम किसी के मनोरंजन को नहीं बिगाड़ना चाहते हैं लेकिन इस तरह से मैचों के दौरान कुछ संवेदनशील जानकारी लीक हो सकती है. इसके साथ ही हमारा मानना है कि टीम मैनेजर का फोन केवल संचालन संबंधी कार्यों के लिये उपयोग किया जाना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘इस तरह की रोक सिर्फ आस्ट्रेलियाई टीम मैनेजर ही नहीं बल्कि विश्व कप में भाग ले रही सभी टीमों पर लगायी गयी है.’ खिलाड़ियों को हालांकि तब ट्वीट करने की अनुमति दी गयी है जबकि मैच नहीं चल रहे हों.

Advertisement
Advertisement