विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने छह बार के चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया है.
एटीपी के मुताबिक, सोमवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में वर्ष 2008 के चैंपियन जोकोविच ने मौजूदा चैंपियन फेडरर को दो घंटे और 15 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6(6), 7-5 से पराजित किया. जोकोविच ने दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया.
इस टूर्नामेंट में जोकोविच ने अपने पांचों मुकाबले जीते जिनमें ग्रुप स्तर के तीन मुकाबले शामिल हैं. विजेता के तौर पर उन्हें 1,760, 000 डॉलर मिले. इसके अलावा खिताबी जीत से जोकोविच ने 1500 एटीपी रैंकिंग अंक अर्जित किए.
उप विजेता के तौर पर फेडरर को 800,000 डॉलर और 800 रैंकिंग अंक मिले. इस खिताब को कम से कम दो बार जीतने वाले 25 वर्षीय जोकोविच नौवें खिलाड़ी बने. जोकोविच ने वर्ष 2008 में रूस के निकोले डेवीडेंको को हराकर पहली बार इस खिताब को जीता था.