लंदन ओलंपिक 2012 में खेल रहे 8 बैडमिंटन खिलाडि़यों को अयोग्य करार दे दिया गया है. बैडमिंटन मुकाबलों में फिक्सिंग की खबरों के बीच भारतीय बैटमिडन संघ ने IOA से शिकायत की थी.
शिकायत में जापान पर जानबूझकर हारने का आरोप लगाया गया था. इन सभी खिलाड़ियों को मैच जीतने के लिए अपनी श्रेष्ठ क्षमता का उपयोग नहीं करने के कारण अयोग्य घोषित किया गया है. विश्व बैडमिंटन महासंघ ने इससे पहले अपने बयान में कहा था, 'कुछ जोड़ियां अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेलीं. इससे इस खेल का अपमान हुआ है.'
गौरतलब है कि ओलंपिक में दो बैडमिंटन मैचों का विवादास्पद अंत होने के बाद आठ बैडमिंटन खिलाड़ियों पर जान बूझकर मैच हारने का आरोप लगा था. इनमें से एक चीन, एक इंडोनेशिया और दो दक्षिण कोरिया की जोडि़यां हैं.
दो मैचों में खिलाड़ियों ने जान बूझकर नेट पर सर्विस की या शटलकाक वाइड फेंक दी. यह जान बूझकर पहले दौर की अंकतालिका बिगाड़ने के लिये किया गया. ग्रुप चरण के लिये क्वालीफाई कर चुकी दो जोड़ियों ने कमजोर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेलने के लिये ऐसा किया.
चीन की यू यांग और वांग शियाओली और दक्षिण कोरिया के गैर वरीय जुंग क्युंग और किम हा ना के बीच मैच संदेह के घेरे में है. चीनी जोड़ी यह मैच भारी अंतर से हारी. इस हार के मायने हैं कि यू और वांग को अब अपने हमवतन तियान किंग और झाओ युनलेइ से नहीं भिड़ना होगा जो ग्रुप चरण में दूसरे स्थान पर रहे थे.
बाद में दक्षिण कोरिया के तीसरी वरीयता प्राप्त हा जे और किम मिन जुंग ने इंडोनेशिया के मेलियाना जौहरी और पोली ग्रेसिया के बीच मैच की भी बीडब्ल्यूएफ जांच कर रहा है.