scorecardresearch
 

निशानेबाज संधू की फाइनल की राह मुश्किल

मानवजीत संधू ने रविवार को लंदन ओलम्पिक में निशानेबाजी की डबल ट्रैप प्रतियोगिता के पहले दिन क्वालीफिकेशन राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 34 प्रतियोगियों में 25वां स्थान प्राप्त किया.

Advertisement
X
मानवजीत संधू
मानवजीत संधू

मानवजीत संधू ने रविवार को लंदन ओलम्पिक में निशानेबाजी की डबल ट्रैप प्रतियोगिता के पहले दिन क्वालीफिकेशन राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 34 प्रतियोगियों में 25वां स्थान प्राप्त किया. इससे उनके फाइनल की राह मुश्किल नजर आ रही है. पूर्व विश्व चैम्पियन संधू ने पहले तीन राउंड में 75 में से 70 (24, 24, 22) पर सही निशाना लगाया.

Advertisement

सोमवार को अंतिम दो राउंड में 50 लक्ष्यों पर निशाना लगाया जाएगा. यद्यपि संधू ने अंतिम दो राउंड में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उनके फाइनल के लिए अंतिम छह में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है.

कॉमनवेल्‍थ खेलों में ऑस्ट्रेलिया के स्वर्ण पदक विजेता माइकल डायमंड 75 लक्ष्यों पर सही निशाना लगाकर शीर्ष पर रहे. इससे पहले सेना के निशानेबाज विजय कुमार ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीत भारत को दूसरा पदक दिलाया. इससे पहले निशानेबाज गगन नारंग ने सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.

ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाले विजय कुमार डबल ट्रैप निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बाद दूसरे नम्बर पर हैं. राठौड़ ने 2004 एथेंस ओलम्पिक में डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत के लिए एकमात्र पदक जीता था.

Advertisement

भारत ने निशानेबाजी में अब तक चार पदक हासिल किया हैं. विजय और राज्यवर्धन के अलावा 2008 बीजिंग ओलम्पिक में अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.

Advertisement
Advertisement