scorecardresearch
 

ओलंपिक से जुड़ी पुस्तकों का बाजार गर्म

एक तरफ जहां ओलंपिक का खुमार लोगों पर छाया हुआ है, वहीं किताबों की दुनिया भी इससे अछूती नहीं है. किसी भी किताब की दुकान पर चले जाइये, वहां आपको खेलों के इस महाकुंभ से जुड़ी पुस्तकें दिख जाएंगी.

Advertisement
X

एक तरफ जहां ओलंपिक का खुमार लोगों पर छाया हुआ है, वहीं किताबों की दुनिया भी इससे अछूती नहीं है. किसी भी किताब की दुकान पर चले जाइये, वहां आपको खेलों के इस महाकुंभ से जुड़ी पुस्तकें दिख जाएंगी.

Advertisement

हार्पर कोलिन्स ने ‘ओलंपिक्स : द इंडिया स्टोरी’, ‘एक शाट एट हिस्ट्री: माई आबसेसिव जर्नी टू ओलंपिक गोल्ड’, ‘भिवानी जंक्शन: द अनटोल्ड स्टोरी आफ बाक्सिंग इन इंडिया’ तथा ‘द अल्टीमेट ओलंपिक क्विज बुक’ नाम से चार पुस्तकें पेश की हैं जो ओलंपिक से जुड़ी हैं.

बोरिया मजूमदार तथा नलिन मेहता द्वारा लिखित ‘ओलंपिक्स: द इंडिया स्टोरी’ में बताया गया है कि ओलंपिक परिवार में भारत एक महत्वपूर्ण देश है. यह पुस्तक सबसे पहले 2008 में प्रकाशित हुई थी. इसके नए संस्करण में लंदन ओलंपिक में भारत के लिए मेडल की संभावना का नया अध्याय जोड़ा गया है.

‘ए शाट एट हिस्ट्री: माई आबसेसिव जर्नी टू ओलंपिक गोल्ड’ देश के चर्चित खिलाड़ी अभिनव बिन्द्रा की जीवनी है. इसमें उनके ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने को बखूबी उकेरा गया है.

पुस्तक में इस बात को रेखांकित किया गया है कि यह केवल बिन्द्रा की व्यक्गित जीत नहीं है बल्कि यह उनके देश को एक उपहार है. यह किताब नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को बताती है कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना कोई असंभव नहीं है. यह किताब रोहित बृजनाथ ने अभिनव बिन्द्रा के साथ मिलकर लिखी है.

Advertisement

एक अन्य किताब ‘भिवानी जंक्शन: द अनटोल्ड स्टोरी आफ बाक्सिंग इन इंडिया’ को प्रसिद्ध खेल पत्रकार शाम्या दासगुप्ता ने लिखा है. इसमें बिजेन्दर सिंह के जीवन के बारे में बताया गया है. इसमें कहा गया है कि कैसे बीजिंग में एक पदक जीतने पर उनके जीवन और शहर भिवानी में बदलाव आया.

‘द अल्टीमेट ओलंपिक क्विजबुक’ को मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार सुवम पाल ने लिखा है. इसमें ओलंपिक के बारे में प्रश्नों और तथ्यों के जरिये ओलंपिक के बारे में जानकारी दी गयी है.

हार्पर कोलिन्स के अलावा तुलिका पब्लिशर्स ने युवाओं को ध्यान में रखकर दो पुस्तकें - इंडियाज ओलंपिक स्टोरी’ तथा 'इंडिया एट ओलेपिंक गेम्स’ जारी की हैं. दोनों पुस्तकों में ओलंपिक में भारत से जुड़ी बातों को आकर्षक तरीके से लिखा गया है.

Advertisement
Advertisement