scorecardresearch
 

कश्यप और देवेंद्रो चमके, अन्य भारतीयों ने किया निराश

युवा खिलाड़ियों पी कश्यप और एल देवेंद्रो सिंह ने दमदार खेल दिखाते हुए लंदन ओलंपिक की अपनी स्पर्धाओं के अगले दौर में प्रवेश किया.

Advertisement
X
पी कश्यप
पी कश्यप

युवा खिलाड़ियों पी कश्यप और एल देवेंद्रो सिंह ने दमदार खेल दिखाते हुए लंदन ओलंपिक की अपनी स्पर्धाओं के अगले दौर में प्रवेश किया लेकिन ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की स्टार जोड़ी बैडमिंटन महिला युगल में जीत के बावजूद क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सकी.

Advertisement

इस बीच गगन नारंग के कांस्य पदक के साथ खाता खोलने वाला भारत पदक से महरूम रहा.

महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की स्टार जोड़ी भी टेनिस पुरुष युगल में अपने अभियान को दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ा पाई जबकि तीरंदाजी में दीपिका कुमारी को छोड़कर भारत के सभी खिलाड़ी ओलंपिक से बाहर हो गई. भारोत्तोलन, नौकायन और जूडो में भी भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.

पच्चीस वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी कश्यप और मुक्केबाज देवेंद्रो ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाते हुए अपनी अपनी स्पर्धाओं के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने सुबह अपने से बेहतर रैंकिंग वाले वियतनाम के टिएन मिन्ह एनगुएन को ग्रुप डी के अपने दूसरे और अंतिम मैच में सीधे गेमों में 21-9, 21-14 से हराकर पुरुष एकल के अंतिम 16 में प्रवेश किया. एनगुएन दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी हैं.

Advertisement

हैदराबादी कश्यप ने इससे पहले ग्रुप मैच में बेल्जियम के युहान टेन को हराया था और वह प्री क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका के निलुका करूणारत्ने से भिड़ेंगे जिन्हांेने जापान के आठवें वरीय केनेची टैगो को हराकर उलटफेर किया.

मणिपुर के देवेंद्रो ने ओलंपिक में शानदार आगाज किया. उन्होंने एक्सेल एरेना में पुरुष लाइट फ्लाईवेट वर्ग (49 किग्रा) के मुकाबले में सिर्फ दो मिनट और 24 सेकेंड में जीत दर्ज करके अगले दौर में प्रवेश किया.

रैफरी ने होंडुरास के बायर्न मोलिना फिगुएरोआ के खिलाफ देवेंद्रो के एकतरफा मुकाबले को उस समय रोक दिया जब पहले राउंड में भी 36 सेकेंड का समय बाकी था. रैफरी के मुकाबला रोकने से देवेंद्रो प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज बने. उनसे पहले विजेंदर सिंह और जय भगवान अंतिम 16 में प्रवेश कर चुके हैं.

ओलंपिक में टेनिस जोड़ी बनाने को लेकर चयन विवाद को जन्म देने वाले भूपति और बोपन्ना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को जूलियन बेनेट्यू और रिचर्ड गास्केट की गैरवरीय फ्रांसीसी जोड़ी के हाथों 77 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.

इस तरह से भारत की टेनिस में उम्मीदें अब युगल में लिएंडर पेस और विष्णु वर्धन की पुरुष युगल तथा पेस और सानिया मिर्जा की मिश्रित युगल जोड़ी पर टिक गयी हैं. पेस और विष्णु दूसरे दौर में माइकल लोड्रा और जो विल्फ्रेड सोंगा की फ्रांसीसी जोड़ी से भिड़ेंगे.

Advertisement

बैडमिंटन युगल में ज्वाला और अश्विनी की राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी ने अपने अंतिम लीग मैच में लेई याओ और शिंता मुलिया सारी की सिंगापुर की दुनिया की 13वें नंबर की जोड़ी को वेम्बले एरेना में यहां सीधे गेमों में 34 मिनट में 21-16, 21-15 से हराया.

भारतीय जोड़ी हालांकि दुर्भाग्यशाली रही और नॉक आउट में जगह नहीं बना सकी क्योंकि उसकी तरह ग्रुप की दो अन्य जोड़ियों ने भी दो-दो मैच जीते थे और अंत में ग्रुप चरण के दौरान कुल अंकों का अंतर निकालने पर भारतीय जोड़ी शीर्ष दो स्थान की दौड़ में पिछड़ गई.

मिश्रित युगल स्पर्धा के अंतिम ग्रुप मैच में ज्वाला और दीजू को जुंग युन हा और यंग डेई ली की कोरियाई जोड़ी के हाथों सिर्फ 27 मिनट में 15-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा. नॉकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी इस जोड़ी की ग्रुप चरण में यह लगातार तीसरी हार थी.

भारतीय तीरंदाजों ने एक बार फिर निराश किया जब तरूणदीप राय, राहुल बनर्जी, जयंत तालुकदार और चेक्रोवोलू स्वुरो बाहर हो गए जबकि नौकायन में तीन खिलाड़ियों स्वर्ण सिंह विर्क, संदीप कुमार और मनजीत सिंह का अभियान भी थम गया.

तालुकदार और स्वुरो को व्यक्तिगत स्पर्धाओं के पहले दौर में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा. अमेरिका के जैकब वुकी ने तालुकदार को 6-0 से हराया. वहीं स्वुरो को अमेरिका की ही जेनिफर निकोल्स ने एक तीर के शूटआफ के बाद 6-5 से हराया. पांच सेट के बाद स्कोर 5-5 था.

Advertisement

बनर्जी ने पहले दौर में मंगोलिया के जेन्सटेन गेनटग्स को 6-0 से हराकर अच्छी शुरुआत की लेकिन दूसरे दौर में उन्हें पोलैंड के रफाल डोब्रोवोलस्की के हाथों 3-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

राय ने एलिमिनेशन राउंड 32 में क्यूबा के जुआन कालरेस स्टीवन्स को शूट आफ में 6-5 से हराया. ये दोनों पहले पांच सेट में 5-5 से बराबरी पर थे. वह अगले राउंड में हालांकि दक्षिण कोरिया के अनुभवी किम बुबमिन से 2-6 से हार गये.

नौकायन की पुरुष सिंगल स्कल्स और लाइटवेट डबल स्कल्स में भी भारत को निराशा हाथा लगी. विर्क क्वार्टर फाइनल में चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे जबकि लाइटवेट डबल स्कल्स में संदीप और मनजीत की जोड़ी रेपेचेज राउंड में छठे और अंतिम स्थान पर रही.

भारोत्तोलन में भी भारत के अभियान का निराशाजनक अंत हुआ जब के रवि कुमार ने पुरुष 69 किग्रा वर्ग में लचर प्रदर्शन किया. बुखार से उबरने वाले रवि 10 खिलाड़ियों के ग्रुप बी में स्नैच में 136 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 167 किग्रा के साथ कुल 303 किग्रा वजन उठाकर छठे स्थान पर रहे.

ओलंपिक में पदार्पण कर रही गरिमा चौधरी भी जूडो स्पर्धा के पहले दौर में ही जापान की योशी युएनो से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई. मुक्केबाजी में भी भारत को करारा झटका लगा जब सुमित सांगवान और ब्राजील के यामागुची फाल्काओ फ्लोरेनटोनो के बीच 81 किग्रा बाउट के दौरान रैफरिंग के खिलाफ भारतीय विरोध को जूरी ने खारिज कर दिया.

Advertisement

इससे पहले कल 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे गत चैम्पियन अभिनव बिंद्रा अपनी स्पर्धा पूरी होने के बाद स्वदेश लौटने वाले पहले भारतीय रहे.

Advertisement
Advertisement