scorecardresearch
 

बच्‍चों के बर्थडे के कारण मुकाबला जज्‍बाती रहा: मैरी कॉम

भारत की पदक उम्मीद एमसी मैरी कॉम का कहना है कि ओलंपिक खेलों में पोलैंड की कैरोलीना मिशालजुक पर मिली पहले बाउट की जीत उनके लिए ‘जज्बाती’ रही क्योंकि रविवार को ही उनके जुड़वां बच्चों रेचुंगवर और खुपनेइवारांड का पांचवां जन्मदिन है.

Advertisement
X
एमसी मैरी कॉम
एमसी मैरी कॉम

भारत की पदक उम्मीद एमसी मैरी कॉम का कहना है कि ओलंपिक खेलों में पोलैंड की कैरोलीना मिशालजुक पर मिली पहले बाउट की जीत उनके लिए ‘जज्बाती’ रही क्योंकि रविवार को ही उनके जुड़वां बच्चों रेचुंगवर और खुपनेइवारांड का पांचवां जन्मदिन है.

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'मेरे लिए यह जज्बाती पल है क्योंकि यह मेरे बच्चों का पांचवां जन्मदिन है. मैं उनके साथ नहीं हूं क्योंकि मैं यहां खेल रही हूं.' मुकाबले के बारे में उन्‍होंने कहा कि उनका अनुभव कारगर साबित हुआ.

मैरी कॉम ने कहा, 'मेरी प्रतिद्वंद्वी काफी दमदार थी लेकिन तकनीकी तौर पर थोड़ी कमजोर भी थी. यदि वह तकनीकी तौर पर दमदार होती तो उसे कोई नहीं हरा सकता था. मैंने अपने अनुभव के दम पर उसे हराया.'

Advertisement
Advertisement