लगातार पांच हार के बाद ओलंपिक पुरूष हॉकी स्पर्धा में अपने ग्रुप में सबसे नीचे रही भारतीय हॉकी टीम के कप्तान भरत छेत्री ने मंगलवार को स्वीकार किया कि खिलाड़ियों में मानसिक दृढता का अभाव था और उन्हें बेसिक्स पर लौटना होगा.
छेत्री ने कहा, 'हमें कई समस्यायें हैं. हमें भारत जाकर हॉकी तकनीकों को और बेहतर करना होगा. फिनिशिंग पर ध्यान देना होगा.' उन्होंने कहा, 'हमें मानसिक अनुकूलन की जरूरत है. खिलाड़ी मानसिक रूप से दृढ नहीं है.'