भारत की गीता फोगाट लंदन ओलम्पिक की महिलाओं की 55 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा में हार गई हैं. गुरुवार को प्री-क्वोर्टरफाइनल में गीता का सामना कनाडा की टोनिया लिन वेरवीक से हुआ. टोनिया ने उन्हें 3-1 से पराजित किया.
पहले राउंड में टोनिया ने एक अंक के साथ जीत हासिल की, जबकि गीता ने दूसरा राउंड इसी अंतर से जीता.
तीसरे और निर्णायक राउंड में गीता बेहतर बचाव नहीं कर सकी और इस कारण टोनिया को तीन अंक मिल गए. अंतिम क्षणों में गीता ने जोरदार आक्रमण कर एक अंक हासिल किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीत चुकी गीता को क्वोलीफाइंग दौर में बाए मिला था.