भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल लंदन ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार गई हैं. सायना को शुक्रवार को चीन की वांग यहान ने 21-13, 21-13 से हराया.
विश्व की पांचवीं और टूर्नामेंट की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना अब कांस्य पदक के लिए प्रयास करेंगी. दूसरा सेमीफाइनल चीन की वांग जिन और ली जुइरुइ के बीच खेला जाएगा.
इसमें जीतने वाली खिलाड़ी फाइनल में विश्व की सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी वांग से भिड़ेगी जबकि हारने वाली का सामना कांस्य पदक के लिए सायना के साथ होगा.