scorecardresearch
 

संदीप और मनजीत की जोड़ी 19वें स्थान पर

भारत के नाविक संदीप कुमार और मनजीत सिंह लंदन ओलम्पिक की नौकायन प्रतियोगिता के पुरुष लाइटवेट युगल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में शनिवार को 19वें स्थान पर रहे.

Advertisement
X
संदीप कुमार और मनजीत सिंह
संदीप कुमार और मनजीत सिंह

भारत के नाविक संदीप कुमार और मनजीत सिंह लंदन ओलम्पिक की नौकायन प्रतियोगिता के पुरुष लाइटवेट युगल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में शनिवार को 19वें स्थान पर रहे. एटॉन डॉर्नी लेक में आयोजित इस स्पर्धा में संदीप और मनजीत सात मिनट 8.39 सेकेंड समय के साथ 19वें स्थान पर रहे.

Advertisement

संदीप और मनजीत अंतिम पायदान से एक पायदान ऊपर रहे. मिस्र के मोहम्मद नोफेल और ओमर एमिरा 20वें स्थान पर रहे. इस प्रकार लंदन ओलम्पिक में भारत की नौकायन प्रतियोगिता में चुनौती अब समाप्त हो गई है.

Advertisement
Advertisement