scorecardresearch
 

गगन नारंग व अन्‍य निशानेबाजों ने किया निराश

भारत को लंदन ओलम्पिक में पहला पदक दिलाने वाले नारंग 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस इवेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सके. गगन के अलावा इस स्पर्धा में एक अन्य भारतीय संजीव राजपूत ने भी निराश किया.

Advertisement
X
गगन नारंग
गगन नारंग

भारत को लंदन ओलम्पिक में पहला पदक दिलाने वाले नारंग 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस इवेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सके. गगन के अलावा इस स्पर्धा में एक अन्य भारतीय संजीव राजपूत ने भी निराश किया.

Advertisement

10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य जीतकर भारत का खाता खोलने वाले गगन 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में भी असफल रहे थे. जबकि इसमें भारत के जॉयदीप करमाकर ने फाइनल तक का रास्ता बनाया था.

सोमवार को 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस इवेंट के क्वालीफाइंग दौर में 1164 अंकों के साथ गगन 20वें स्थान पर रहे जबकि संजीव ने 1161 अंकों के साथ 26वां स्थान पाया.

नारंग ने प्रोन में 398, स्टैंडिंग में 377 और नीलिंग में 389 अंक जुटाए जबकि राजपूत को प्रोन में 395, स्टैंडिंग में 378 और नीलिंग में 388 अंक मिले.

इटली के निकोलो कैम्प्रियानी ने 1180 अंकों के साथ नया ओलम्पिक रिकॉर्ड कायम किया. फाइनल में आठ निशानेबाजों को जगह मिली है. फाइनल सोमवार को ही होना है.

इसी तरह भारत के मानवजीत सिंह संधू पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सके. क्वालीफाईंग दौर के पहले दिन रविवार को ही संधू दौड़ में पिछड़ गए थे.

Advertisement

सोमवार को उनसे किसी चमत्कार की उम्मीद थी लेकिन वह 119 अंकों के साथ 34 निशानेबाजों के बीच 16वें स्थान पर रहे. अमेरिका के माइकल डायमंड ने 1000 के औसत से 125 अंक जुटाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी करने में सफल रहे.

Advertisement
Advertisement