प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लंदन ओलम्पिक में पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज एम.सी.मैरीकॉम और पहलवान योगेश्वर दत्त को शनिवार को विशेष सम्मान से नवाजा. राजधानी में राज्य पुलिस प्रमुखों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने मैरीकॉम और योगेश्वर को 22 लाख रुपये का नकद इनाम और एक प्रशस्ति पत्र दिया.
यह दोनों खिलाड़ी अपने-अपने राज्य में पुलिस अधिकारी हैं.
मैरीकॉम पहले मणिपुर पुलिस में उपाधीक्षक थीं लेकिन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने के बाद उन्हें पदोन्नत कर पुलिस अधीक्षक बना दिया गया.
कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर हरियाणा पुलिस में उपाधीक्षक हैं.