भारत की महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस की मिक्स डबल जोड़ी लंदन ओलम्पिक टेनिस प्रतियोगिता के मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गई. इस तरह ओलम्पिक में भारत का टेनिस अभियान शनिवार को समाप्त हो गया.
विम्बल्डन में शनिवार को खेले गए मुकाबले में पेस और सानिया की जोड़ी बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका और मैक्स मिर्नी की जोड़ी से 5-7, 6-7 (7-5) से हार गई. यह मुकाबला दो दिनों में पूरा हुआ. खराब रोशनी के कारण शुक्रवार को मुकाबला बीच में रोक दिया गया था.
गुरुवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सानिया और पेस ने एना इवानोविच और नेनाद जिमोनजिक की सर्बियाई जोड़ी को 6-2, 6-4 से पराजित किया था. इस मुकाबले को जीतने के लिए सानिया और पेस ने 64 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाया.