scorecardresearch
 

पाक में जन्मे ताहिर द. अफ्रीका की विश्व कप टीम में

पाकिस्तान में जन्मे क्रिकेटर इमरान ताहिर की दक्षिण अफ्रीका की ओर से विश्व कप खेलने की उम्मीदें परवान चढती हुई नजर आ रही हैं क्योंकि इस लेग स्पिनर को अगले महीने भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले महाकुंभ के लिये संभावित टीम में चुना गया है.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान में जन्मे क्रिकेटर इमरान ताहिर की दक्षिण अफ्रीका की ओर से विश्व कप खेलने की उम्मीदें परवान चढती हुई नजर आ रही हैं क्योंकि इस लेग स्पिनर को अगले महीने भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले महाकुंभ के लिये संभावित टीम में चुना गया है.

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड :सीएसए: ने कहा कि 31 वर्षीय ताहिर को विश्व कप की 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची में जोनाथन वानदियार की जगह चुना गया है. दरअसल उपमहाद्वीप की पिचें स्पिन गेंदबाजों की मददगार होती हैं और ऐसे में ताहिर अपनी टीम के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

ताहिर ने इस सत्र में घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. सीएसए चयन संयोजक एंड्रयू हडसन कहा, ‘हमें महसूस हुआ कि हमें अपने गेंदबाजी विकल्पों को बढाना चाहिये इसलिये ताहिर को शामिल किया गया.’

Advertisement
Advertisement