scorecardresearch
 

क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरतः अफरीदी

विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार झेलने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी साथी खिलाड़ियों के क्षेत्ररक्षण से काफी खफा दिखे और उन्होंने कहा कि अच्छे क्षेत्ररक्षण के बगैर बड़े मुकाबले नहीं जीते जा सकते.

Advertisement
X
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार झेलने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी साथी खिलाड़ियों के क्षेत्ररक्षण से काफी खफा दिखे और उन्होंने कहा कि अच्छे क्षेत्ररक्षण के बगैर बड़े मुकाबले नहीं जीते जा सकते.

Advertisement

विश्व कप ग्रुप ए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 110 रन की हार के बाद अफरीदी ने कहा, ‘मेरे पास कोई बहाना नहीं है. हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. हमने क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं किया. आप बेहतर क्षेत्ररक्षण के सहारे ही मैच जीत सकते हैं.’

अफरीदी की निराशाजनक प्रतिक्रिया लाजिमी है क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का क्षेत्ररक्षण काफी लचर रहा. विकेटकीपर कामरान अकमल ने शतकवीर रास टेलर के कैच टपकाने के अलावा कई अन्य मौके छोड़े.

अफरीदी ने हालांकि उम्मीद जताई कि उनकी टीम इस मैच की गलतियों से सबक लेते हुए विश्व कप के आगामी मुकाबलों में उतरेगी.

उन्होंने कहा, ‘मुझे खुद में और अपनी टीम में पूरा विश्वास है और हम यह प्रदर्शन फिर नहीं दोहराएंगे. हमने इस मैच में जो किया उससे सबक लेना चाहिए.’ मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले न्यूजीलैंड के शतकवीर बल्लेबाज रास टेलर ने कहा, ‘20 ओवर में उनके (पाकिस्तान ) 6 विकेट गिराने के लिए गेंदबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिए. हम ब्रेक के समय आत्ममुग्ध नहीं होना चाहते थे.’

Advertisement

टेलर ने कहा, ‘मुझे अपनी पारी की शुरूआत में और 30-40 रन पर भाग्य का साथ मिला लेकिन नाथन (मैकुलम) और जैक (जैकब ओरम) ने जिस तरह से मैदान पर उतरकर बल्लेबाजी की वह शानदार रही.’

कप्तान डेनियल विटोरी के दाएं घुटने में लगी चोट के बारे में टेलर ने कहा, ‘अभी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. अगले दो-तीन में देखना पड़ेगा.’

Advertisement
Advertisement