पाकिस्तान ने उमर अकमल (41 गेंद में नाबाद 43 रन) और उमर गुल (17 गेंद में 32 रन) के बीच आठवें विकेट के लिये 49 रन की महत्वपूर्ण भागीदारी से टी20 के सुपर आठ चरण के ग्रुप दो के कम स्कोर वाले रोमाचंक मैच में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से शिकस्त दी.
प्रेमदासा स्टेडियम की धीमी पिच पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला उन्हीं पर उलटा पड़ा क्योंकि पाकिस्तान की स्पिन चौकड़ी के शानदार प्रदर्शन से टीम छह विकेट पर 133 रन का औसत स्कोर ही बना सकी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने अपने इस औसत स्कोर को पाकिस्तान के लिये चुनौतीपूर्ण बना दिया.
पाकिस्तान के शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी की कमजोरी फिर से इस मैच में उजागर हुई और ऐसा लग रहा था कि टीम हार जायेगी क्योंकि एक समय उन्होंने 12.1 ओवर में 63 रन पर छह विकेट खो दिये थे लेकिन उमर अकमल और उमर गुल के बीच 4.3 ओवर में आठवें विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी ने टीम को संभाला जिससे पाकिस्तान ने दो गेंद रहते आठ विकेट पर 136 रन बनाकर जीत सुनिश्चित की.
‘मैन आफ द मैच’ गुल के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होने के बाद पाकिस्तान को जीत के लिये एक ओवर में नौ रन चाहिए थे. मार्ने मोर्कल की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना, दूसरी पर अकमल ने छक्का लगाया. तीसरी पर एक रन बना. चौथी गेंद पर सईद अजमल ने चौका लगाया. गुल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. उन्होंने गेंदबाजी में अहम योगदान दिया और दो ओवर में 19 रन देकर एक विकेट झटका.
स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें...
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के समक्ष जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य रखा. अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी.
पारी की शुरुआत रिचर्ड लेवी एवं हाशिम अमला ने की. दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी और अमला छह के निजी योग पर यासिर अराफात की गेंद पर शोएब मलिक को कैच थमा बैठे. अभी दक्षिण अफ्रीका की पारी में 28 रन जुड़े थे कि लेवी आठ रन के निजी योग पर सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इसके बाद आए अनुभवी बल्लेबाज जैक कालिस ने भी निराश किया और वह सिर्फ 12 रन बना सके. कालिस, मोहम्मद हाफिज की गेंद पर शाहिद अफरीदी को कैच थमा बैठे.
फरहान बेहारडिएन को 18 रन के निजी योग पर हफीज ने विकेटकीपर कामरान अकमल के हाथों स्टम्प आउट कराया. कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने 25 रन बनाए और उमर गुल की गेंद पर इमरान नजीर के हाथों कैच आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका की पारी का आखिरी विकेट ड्युमिनी के रूप में गिरा. ड्युमिनी को आराफात ने कामरान के हाथों कैच आउट कराया.
एल्बी मोर्कल सात रन पर एवं रॉबिन पीटरसन तीन रन पर नाबाद लौटे. पाकिस्तान की तरफ से अराफात एवं हफीज ने दो-दो विकेट झटके जबकि अजमल एवं गुल के खाते में एक-एक विकेट आया.