scorecardresearch
 

श्रीलंका के खिलाफ 11 रनों से जीता पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप के ग्रुप ए मैच में श्रीलंका को 11 रनों से हराकर लगातार दूसरा मुकाबला जीतते हुए क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपना विजय अभियान जारी रखा.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्‍तान गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप के ग्रुप ए मैच में श्रीलंका को 11 रनों से हराकर लगातार दूसरा मुकाबला जीतते हुए क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपना विजय अभियान जारी रखा. श्रीलंका की तरफ से चमारा सिल्‍वा ने सर्वाधिक 57 रन बनाए जबकि पाकिस्‍तान की ओर से कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने चार और शोएब अख्‍तर ने दो विकेट हासिल किए.
मैच का स्‍कोर जानने के लिए क्लिक करें.

277 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को उपल थरंगा और दिलशान ने सधी हुई शुरुआत दिलाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. इस जोड़ी को मोहम्‍मद हफीज ने थरंगा (33) को अफरीदी के कैच कराकर तोड़ा. थरंगा के आउट होने के कुछ देर बाद दिलशान (41) भी अफरीदी की गेंद पर बोल्‍ड होकर चलते बने. बेहतर शुरुआत के बाद जयवर्धने के कंधों पर टीम को संभालने की जिम्‍मेदारी आ गई लेकिन शोएब अख्‍तर ने बिना कोई गलती किए जयवर्धने (2) की मिडिल स्‍टंप उखाड़ फेंकी.

Advertisement

अफरीदी ने गेंद से एक बार फिर से कमाल दिखाते हुए समरवीरा को चमका दिया और कामरान ने उन्‍हें स्‍टंप आउट करने में कोई गलती नहीं की. इसी के साथ श्रीलंका के चार महत्‍वपूर्ण बल्‍लेबाज 100 रन से पहले ही पवेलियन लौट चुके थे. एक के बाद एक चार बल्‍लेबाजों के जल्‍द पवेलियन लौटने के बाद कप्‍तान कुमार संगकारा पर सारा दबाव आ गया और इसी के कारण श्रीलंका की रनगति धीमी हो गई. {mospagebreak}

संगकारा ने चमारा सिल्‍वा के साथ धीमी गति के से 73 रन जोड़े लेकिन दबाव को हटाने के चक्‍कर में संगकारा अर्धशतक से एक रन पहले अफरीदी की गेंद पर अजमल के हाथों लपके गए. संगकारा के आउट होने के बाद श्रीलंका की मैच जीतने की उम्‍मीद खत्‍म हो गई. अफरीदी ने जल्‍द ही मैथ्‍यूज (18) जबकि अख्‍तर ने परेरा (8) को बोल्‍ड करके श्रीलंका को मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया.

हालांकि चमारा सिल्‍वा (57) ने कुछ शानदार शॉट लगाए लेकिन अब्‍दुर रहमान की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट जमाने के चक्‍कर में कामरान के हाथों स्‍टंप आउट हो गए. श्रीलंका का आखिरी विकेट नुवान कुलशेखरा (24) के रूप में गिरा. कुलशेखरा मैच की आखिरी गेंद पर उमर गुल की गेंद पर उमर अकलम के हाथों कैच आउट हो गए.

Advertisement

इससे पहले पाकिस्‍तानी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और श्रीलंका को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्‍य दिया है. पाकिस्‍तान की ओर से मिस्‍बाह उल हक ने सर्वाधिक नाबाद 83 रन की पारी खेली. वहीं श्रीलंका की ओर से हेराथ और परेरा ने दो-दो विकेट झटके.{mospagebreak}
पाकिस्‍तान की तरफ से टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने आए सलामी बल्‍लेबाज अहमद सहजाद (13) को परेरा ने विकेट के पीछे संगकारा के हाथों कैच कराकर चलता किया. हफीज शानदार बैटिंग कर रहे थे लेकिन वह 32 रन के निजी स्‍कोर पर रन आउट होकर चलते बने. पाकिस्‍तान को तीसरा झटका हेराथ ने कामरान अकमल को आउट करके दिया. हेराथ ने अकलम को 39 रन निजी स्‍कोर पर संगकारा के हाथों स्‍टंप आउट कराया.

जल्‍द लगे झटकों के बाद मिस्‍बाह ने यूनुस खान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को मजबूत स्‍कोर की तरफ अग्रसर कर दिया. इसी बीच यूनुस ने 56 गेंदों पर तीन चौकों और मिस्‍बाह ने 65 गेंदों पर एक चौके की मदद से अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. यूनुस खान (73) ने जब तेजी से रन बनाना चाहा तो वह हेराथ की गेंद पर जयवर्धने को कैच दे बैठे.

इस जोड़ी के टूटने के बाद लंकाई गेंदबाजों ने किसी भी पाक खिलाड़ी को मैदान पर टिकने का कोई मौका नहीं देते हुए सस्‍ते में पवेलियन चलता किया. मुरलीधरन ने उमर अकमल (10) जबकि मैथ्‍यूज ने अफरीदी (12) को चलता किया. मैच की आखिरी गेंद पर अब्‍दुर रज्‍जाक (3) परेरा क‍ी गेंद पर आउट हो गए.
टीमें इस प्रकार है:

Advertisement

पाकिस्‍तान: अहमद सहजाद, मोहम्‍मद हफीज, कामरान अकमल, यूनुस खान, मिस्‍बाह उल हक, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, अब्‍दुर रज्‍जाक, उमर गुल, अब्‍दुर रहमान और शोएब अख्‍तर.
श्रीलंका: उपल थरंगा, तिलकरत्‍ने दिलशान, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, थिलन समरवीरा, चमारा सिल्‍वा, एंजेलो मैथ्‍यूज, थिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, रंगना हेराथ और मुथैया मुरलीधरन.

Advertisement
Advertisement