वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का मानना है कि केविन पीटरसन क्रिकेट के मोहम्मद अली है और भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला के जरिये अपने आलोचकों को जवाब दे सकते हैं.
सत्तर और अस्सी के दशक में वेस्टइंडीज टीम के साथ भारत में सात टेस्ट जीतने वाले रिचर्ड्स ने कहा कि महान मुक्केबाज मोहम्मद अली और पीटरसन में कई समानतायें हैं.
उन्होंने ‘द सन’ से कहा, ‘केविन अच्छा खिलाड़ी है लेकिन विवादों में पड़ जाता है. पुराने दिनों में मोहम्मद अली ऐसे ही थे. उनका रवैया देखकर लोग चाहते थे कि वह हार जाये लेकिन वह महान मुक्केबाज थे.’
रिचर्ड्स ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहता कि केपी हूबहू अली के जैसा है. लेकिन उसके बर्ताव के कारण लोग उसे पसंद नहीं करते. उसके भीतर हालांकि वह एक्स फैक्टर है जिसके दम पर वह आलोचकों को जवाब दे सकता है.’
उन्होंने कहा, ‘केपी खुद अपना दुश्मन है लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि वह महान बल्लेबाज है और इंग्लैंड टीम के लिये बहुत अहम है.’