scorecardresearch
 

क्रिकेट के मोहम्मद अली हैं पीटरसन: रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का मानना है कि केविन पीटरसन क्रिकेट के मोहम्मद अली है और भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला के जरिये अपने आलोचकों को जवाब दे सकते हैं.

Advertisement
X
केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का मानना है कि केविन पीटरसन क्रिकेट के मोहम्मद अली है और भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला के जरिये अपने आलोचकों को जवाब दे सकते हैं.

Advertisement

सत्तर और अस्सी के दशक में वेस्टइंडीज टीम के साथ भारत में सात टेस्ट जीतने वाले रिचर्ड्स ने कहा कि महान मुक्केबाज मोहम्मद अली और पीटरसन में कई समानतायें हैं.

उन्होंने ‘द सन’ से कहा, ‘केविन अच्छा खिलाड़ी है लेकिन विवादों में पड़ जाता है. पुराने दिनों में मोहम्मद अली ऐसे ही थे. उनका रवैया देखकर लोग चाहते थे कि वह हार जाये लेकिन वह महान मुक्केबाज थे.’

रिचर्ड्स ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहता कि केपी हूबहू अली के जैसा है. लेकिन उसके बर्ताव के कारण लोग उसे पसंद नहीं करते. उसके भीतर हालांकि वह एक्स फैक्टर है जिसके दम पर वह आलोचकों को जवाब दे सकता है.’

उन्होंने कहा, ‘केपी खुद अपना दुश्मन है लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि वह महान बल्लेबाज है और इंग्लैंड टीम के लिये बहुत अहम है.’

Live TV

Advertisement
Advertisement