ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम के विश्वकप के शुरूआती मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ रन आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में एलसीडी टीवी तोड़ने के लिए माफी मांगी लेकिन उनके व्यवहार की पूर्व खिलाड़ियों ने काफी आलोचना की है.
यह घटना दोनों टीमों के बीच सोमवार को ग्रुप ए मैच के दौरान जिम्बाब्वे के क्रिस मपोफू के सटीक थ्रो पर पोंटिंग के रन आउट होने के बाद हुई. इसके बाद पोंटिंग को ड्रेसिंग रूम की ओर लौटते हुए नाराजगी में खुद से बात करते हुए दिखाया गया और गुस्से में उन्होंने अपना सामान फेंका जो गलती से एलसीडी टीवी से टकरा गया. गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के अधिकारियों ने दावा किया कि पोंटिंग ने तुरंत माफी मांगी और अधिकारियों से टीवी बदलने का आग्रह किया.
आईसीसी के सू़त्र की माने तो इस मामले में पोंटिंग के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना नहीं है लेकिन क्रिकेट जगत उनकी इस हरकत से नाखुश है. {mospagebreak}
दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी बैरी रिचर्डस ने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम का माहौल पवित्र होना चाहिए इसलिए मैं थोड़ा निराश हूं. आप इस तरह के व्यवहार की शिकायत विश्वकप के दौरान सुनना नहीं चाहते. आप सुनना चाहेंगे कि रिकी पोंटिंग ने शतक बनाया, यह नहीं कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में गलत व्यवहार किया.’ रिचर्डस ने कहा, ‘लेकिन यह तो जाहिर है कि उनके उपर विश्वकप जीतने के लिए काफी दबाव है.’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल ने भी पोंटिंग की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘यह निराशाजनक है. अगर आप निराश हैं तो हिंसक होने का कोई कारण नहीं है. आप निराश हैं क्योंकि आपने गलती की. सभी निराश थे लेकिन इसका मतलब क्या यह हुआ कि आप आओ और अपनी किट फेंक दो.’