scorecardresearch
 

श्रीलंका के खिलाफ हमारा पलड़ा भारी: पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने विश्वकप में शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दमदार मैच से पहले ‘माइंडगेम’ खेलते हुए कहा कि अपनी सरजमीं पर खेलने और पिच की परिस्थितियों का दबाव मेजबान टीम पर होगा.

Advertisement
X
रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने विश्वकप में शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दमदार मैच से पहले ‘माइंडगेम’ खेलते हुए कहा कि अपनी सरजमीं पर खेलने और पिच की परिस्थितियों का दबाव मेजबान टीम पर होगा.

Advertisement

पोंटिंग ने कहा कि शायद श्रीलंका को इस मैच में फिरकी आक्रमण का फायदा नहीं मिले क्योंकि प्रेमदासा स्टेडियम में हुए पिछले मैचों में स्पिनरों को मदद नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि पिच की परिस्थितियां श्रीलंका के बजाय ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की मदद कर सकती हैं.

माना जा रहा है कि श्रीलंकाई टीम अपने तीन स्पिनरों मुथैया मुरलीधरन, अजंता मेंडिंस और रंगना हेराथ के साथ मैदान में उतर सकती है. पोंटिंग ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ‘इस विकेट पर गेंद उतनी स्पिन नहीं हो रही है जितनी हुआ करती थी क्योंकि यह नई पिच है और इसमें काफी रफ्तार नजर आ रही है. {mospagebreak}

गुरुवार को हुए मैच (पाकिस्तान बनाम कनाडा) की दूसरी पारी देखिए, रात में यह सीम हो रही थी.’ उन्होंने कहा कि घरेलू मैदान पर खेलने के फायदे भी हैं और नुकसान भी, विश्व के इस भाग की सभी टीमों पर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव होगा.

Advertisement

पोंटिंग ने कहा, ‘उन्हें (श्रीलंकाई टीम) यह बात निश्चित रूप से स्वीकारनी होगी और मुझे लगता है कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, भारत को भी ऐसा ही करना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि उन्हें (मेजबान) कितना समर्थन मिलता है और यह तब कितना अच्छा हो सकता है जब वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों लेकिन वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें अहसास है कि समर्थन कितना कठोर हो सकता है, चाहे यह दबाव लोगों का हो या मीडिया का.’

पोंटिंग ने कहा, ‘पुरानी गेंद से लसिथ मलिंगा की मध्य ओवरों में गेंदबाजी काफी अच्छी थी इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना है कि वह विकेट नहीं ले लेकिन हम उनके किसी एक गेंदबाज पर ध्यान नहीं दे सकते.’

Advertisement
Advertisement