scorecardresearch
 

मनोज कुमार ने भी किया निराश, ओलंपिक से बाहर

पुरुष वर्ग के 64 किलोग्राम भार में भारतीय मुक्‍केबाज मनोज कुमार ग्रेट ब्रिटेन के थॉमस स्‍टॉकर से हारकर लंदन ओलंपिक 2012 से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
X

पुरुष वर्ग के 64 किलोग्राम भार में भारतीय मुक्‍केबाज मनोज कुमार ग्रेट ब्रिटेन के थॉमस स्‍टॉकर से हारकर लंदन ओलंपिक 2012 से बाहर हो गए हैं.

Advertisement

ग्रेट ब्रिटेन के मुक्‍केबाज स्‍टॉकर ने अपनी लंबाई का फायदा उठाया और एक के बाद एक ताबड़तोड हमले मनोज पर किए. इसी के चलते मनोज पहला सेट 7-4 से हार गए.

दूसरे राउंड में भी स्‍टॉकर ने अपना प्रदर्शन जारी रखा और इस राउंड को 9-5 से अपने नाम कर लिया. हालांकि मनोज कुमार ने तीसरे राउंड में अच्‍छी वापसी की और राउंड 7-4 से जीत लिया, लेकिन वे मैच हार गए. इस तरह मनोज क्‍वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए और स्‍टॉकर बड़े आराम से क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए.

क्‍वार्टर फाइनल में स्‍टॉकर का मुकाबला कोलिन रिकार्नो या मुंक एर्डिन से होगा.

Advertisement
Advertisement