टीम इंडिया जब 15 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो स्लिप में फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों में बदलाव नजर आ सकता है. आर अश्विन, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली स्लिप में फील्डिंग करते नजर आ सकते हैं.
अहमदाब पहुंची टीम इंडिया ने नेट पर जमकर अभ्यास किया. स्लिप कैच के सत्र के दौरान चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और आर अश्विन ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ नीचे और उंचे कैचों पर अच्छी प्रतिक्रिया दिखाई.
कोच डंकन फ्लैचर ने मैदान के एक कोने पर इन तीनों को स्लिप में कैच का अभ्यास कराया जबकि दूसरी तरफ खिलाड़ियों को दो समूहों में बांटा गया जिन्होंने आउटफील्ड कैचिंग और थ्रो करने का अभ्यास किया.
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के अलावा सभी खिलाड़ियों ने इस अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. लगभग दो घंटे चले इस अभ्यास सत्र का अंत खिलाड़ियों ने फुटबाल खेलकर किया.
अभ्यास सत्र से पूर्व धोनी और फ्लेचर ने मध्य विकेट को काफी करीब से देखा जिसे पहले टेस्ट में इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है.